Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 288 सीट, विधानसभा चुनाव में 200 से 225 प्रत्याशी उतारेंगे राज ठाकरे, भाजपा से गठजोड़ नहीं!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2024 10:22 IST2024-07-23T10:22:04+5:302024-07-23T10:22:45+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: मनसे ने लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन किया था।

Assembly Elections 288 seats in Maharashtra,Raj Thackeray field 200 to 225 candidates vidhanshabha polls 2024 no alliance with BJP | Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 288 सीट, विधानसभा चुनाव में 200 से 225 प्रत्याशी उतारेंगे राज ठाकरे, भाजपा से गठजोड़ नहीं!

file photo

Highlightsनिर्णय मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लिया है।कार्यकर्ता इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है।

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता प्रकाश महाजन ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में 200 से 225 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। राज्य में चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है। महाजन ने एक समाचार चैनल को बताया कि यह निर्णय मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लिया है।

पार्टी कार्यकर्ता इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मनसे जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ है और उसका मानना ​​है कि इस तरह के सभी लाभ वित्तीय मानदंडों पर आधारित होने चाहिए। मनसे ने लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन किया था।

Web Title: Assembly Elections 288 seats in Maharashtra,Raj Thackeray field 200 to 225 candidates vidhanshabha polls 2024 no alliance with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे