Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या 93675934, 288 सीट पर अक्टूबर में पड़ेंगे वोट!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2024 14:09 IST2024-08-08T14:09:11+5:302024-08-08T14:09:50+5:30

Assembly Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या क्रमश: 4,83,12,428 और 4,50,17,066 थी, जिसमें 3,40,660 और 3,91,324 की वृद्धि हुई है।

Assembly Elections 2024 Maharashtra Number voters 93675934 voting will be held on 288 seats in October jk haryana jharkhand polls chunav | Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या 93675934, 288 सीट पर अक्टूबर में पड़ेंगे वोट!

file photo

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए इस वर्ष अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं।आंकड़ों के अनुसार मतदाताओं की संख्या बढ़कर 9,36,75,934 हो गई है।संशोधित मतदाता आंकड़ा मसौदा सूची में यह जानकारी दी गई।

Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 7.3 लाख से अधिक हुई है। संशोधित मतदाता आंकड़ा मसौदा सूची में यह जानकारी दी गई। इस वर्ष की शुरूआत में हुए लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता संख्या 9, 29,43,890 थी। बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी संशोधित आंकड़ों के अनुसार मतदाताओं की संख्या बढ़कर 9,36,75,934 हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या क्रमश: 4,83,12,428 और 4,50,17,066 थी, जिसमें 3,40,660 और 3,91,324 की वृद्धि हुई है। राज्य विधानसभा की 288 सीट के लिए इस वर्ष अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं।

निर्वाचन आयोग की टीम 12-13 अगस्त को हरियाणा का दौरा करेगी

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग (ईसी) इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए 12 और 13 अगस्त को हरियाणा का दौरा करेगा। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अग्रवाल ने 'वीडियो कॉन्फ्रेंस' के जरिए राज्य के सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि 'भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड' के इंजीनियर राज्य के सभी 22 जिलों में 'इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों' (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 817 नये मतदान केन्द्र बनाए गये हैं, जिससे राज्य में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 20,629 हो गयी है।

Web Title: Assembly Elections 2024 Maharashtra Number voters 93675934 voting will be held on 288 seats in October jk haryana jharkhand polls chunav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे