Assembly Elections 2023: "तेलंगाना तो बोनस में है, कांग्रेस सभी 5 राज्यों में जीतेगी चुनाव", संजय राउत ने कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 9, 2023 13:13 IST2023-10-09T13:10:19+5:302023-10-09T13:13:34+5:30
उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 'इंडिया' गठबंधन आगामी पांच राज्यों के विधानसभा में जीत हासिल करेगी।

फाइल फोटो
मुंबई: उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 'इंडिया' गठबंधन आगामी पांच राज्यों के विधानसभा में जीत हासिल करेगी।
संजय राउत ने मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, "पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। जिसमें से तीन में कांग्रेस ने पांच साल पहले जीत हासिल की थी। इस बार भी सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस की जीत हो रही है, चाहे वह मध्य प्रदेश में हो या राजस्थान हो, तेलंगाना को तो हम बोनस में मानकर चल रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो यह तय है कि वो तेलंगाना में 10 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।"
चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनाव तारीखों के ऐलान पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद राउत ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि पिछले दो वर्षों से मुंबई महानगर पालिका चुनाव की तारीखें लटकी पड़ी हैं, जिसके बारे में आयोग द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है।
उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, "आप पांच राज्यों के लिए तारीखों की घोषणा कर रहे हैं लेकिन मुंबई महानगर पालिका पिछले दो वर्षों से चुनावों का इंतजार कर रही है। आयोग ने मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र के 14 महानगर पालिका चुनावों को रोका हुआ है। आखिर आप कब चुनाव कराने जा रहे हैं?”
वहीं इजरायल-हमास संघर्ष पर बोलते हुए राउत ने कहा कि भारत को अपना इतिहास कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह एक अंतरराष्ट्रीय मामला है। हमारे देश ने फिलिस्तीन पर एक नीति का पालन किया है। हमने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी। फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के पूर्व अध्यक्ष यासिर अराफात और इंदिरा गांधी के बीच अच्छे संबंध थे। इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद यासर अराफात दिल्ली आये थे। हमने हमेशा फिलिस्तीन के साथ इस रिश्ते को साझा किया है। यह इतिहास है हमें नहीं भूलना चाहिए।"
इसके साथ संजय राउत ने डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस के दिल्ली जाने पर तंज कसते हुए कहा, ''शिंदे गुट का मानना है कि देवेन्द्र जी की क्षमता इतनी बढ़ गई है कि उन्हें अब दिल्ली में काम करना चाहिए। दिल्ली में बहुत काम है। इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दा है, मणिपुर हिंसा है, कश्मीरी पंडित हैं। शायद अमित शाह और नरेंद्र मोदी विफल हो गए हैं और इसलिए वे देवेंद्र फड़नवीस को बुला रहे हैं।''