Assembly Elections 2023: कांग्रेस में नई नियुक्त, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 31, 2023 20:12 IST2023-07-31T19:54:03+5:302023-07-31T20:12:02+5:30

Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की।

Assembly Elections 2023 Madhusudan Mistry appointed observer Rajasthan Randeep Singh Surjewala Madhya Pradesh Pritam Singh Chhattisgarh Deepa Dasmunshi for Telangana Congress general secretary organization KC Venugopal said | Assembly Elections 2023: कांग्रेस में नई नियुक्त, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsछत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार और  तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है। चुनाव दिसंबर 2023 में होने वाला है।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान, रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश, प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ और दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

राजस्थान में 200, मध्य प्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ में 90 और तेलंगाना में 117 सीट हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार और  तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है। चुनाव दिसंबर 2023 में होने वाला है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने सोमवार को चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए। आधिकारिक बयान के अनुसार, राजस्थान राज्य के लिए मधुसूदन मिस्त्री को वरिष्ठ पर्यवेक्षक और शशिकांत सेंथिल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

मध्य प्रदेश में रणदीप सिंह सुरजेवाला को वरिष्ठ पर्यवेक्षक और चंद्रकांत हंडोरे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मीनाक्षी नटराजन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्रीविला प्रसाद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने मिजोरम के लिए सचिन रॉव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन राज्यों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के साथ है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जो संबंधित राज्यों में चुनाव तैयारियों की निगरानी करेंगे। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है।

इसके साथ ही, शशिकांत सेंथिल को राजस्थान, चंद्रकांत हंडोरे को मध्य प्रदेश, मीनाक्षी नटराजन को छत्तीसगढ़, सिरिवेल्ला प्रसाद को तेलंगाना और सचिन राव को मिजोरम के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। इन पांचों राज्यों में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्तारूढ़ है, तो शेष तीन राज्यों में विपक्ष में है।

Web Title: Assembly Elections 2023 Madhusudan Mistry appointed observer Rajasthan Randeep Singh Surjewala Madhya Pradesh Pritam Singh Chhattisgarh Deepa Dasmunshi for Telangana Congress general secretary organization KC Venugopal said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे