लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में चुनाव, अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, सोना, चांदी जब्त, 2021 में 322 करोड़ और 2022 में 347 करोड़, अक्टूबर 2023 तक 1,021 करोड़ रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2023 18:26 IST

Assembly Elections 2023: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों को लागू करने के लिए कर प्राधिकारियों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की।

Open in App
ठळक मुद्दे बेहिसाबी नकदी जब्त की, वह इन राज्यों में पूर्व में हुए चुनावों में जब्त की गयी राशि से अधिक है।अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, सोना, चांदी आदि की कुल जब्ती में तीन गुना वृद्धि हुई है।नवंबर में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में चुनाव होने हैं।

Assembly Elections 2023: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बुधवार को कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले जो बेहिसाबी नकदी जब्त की, वह इन राज्यों में पूर्व में हुए चुनावों में जब्त की गयी राशि से अधिक है।

गुप्ता ने कहा कि राज्य विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों से पहले, आयकर विभाग सहित प्रवर्तन एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी थी और इस उद्देश्य के लिए बनाए गए टोल-फ्री नंबरों पर बेहिसाबी नकदी और आभूषणों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की गई थी।

गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन राज्यों में अभी चुनाव हैं, वहां हमने राज्य विधानसभा चुनावों या लोकसभा 2019 में जब्त की गई नकदी से अधिक नकदी जब्त की है।" उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व बेहिसाबी नकदी की बहुत गहन निगरानी की जा रही है और पूरी गतिविधि निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन प्राधिकार के स्तर पर समन्वित है।

सूत्रों के मुताबिक, चुनावी राज्य राजस्थान में इस साल अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, सोना, चांदी आदि की कुल जब्ती में तीन गुना वृद्धि हुई है। सूत्रों के अनुसार ऐसी जब्ती, जो 2021 में 322 करोड़ रुपये और 2022 में 347 करोड़ रुपये थी, अक्टूबर 2023 तक बढ़कर 1,021 करोड़ रुपये हो गई है।

नवंबर में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में चुनाव होने हैं। जुलाई में, अप्रत्यक्ष कर के शीर्ष प्राधिकार, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों को लागू करने के लिए कर प्राधिकारियों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की।

उनसे अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जानकारी साझा करने को कहा गया। एसओपी के अनुसार, कर अधिकारियों को संभावित मतदाताओं को लुभाने के लिए कूपन-आधारित या मुफ्त ईंधन या नकदी के वितरण की निगरानी करने के लिए कहा गया था।

जीएसटी और सीमा शुल्क प्राधिकारियों को सड़क और वाहनों की पारगमन जांच के प्रभावी संचालन और अवैध और निषिद्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गोदामों के सत्यापन के लिए "उड़न दस्ते और अचल निगरानी दल" गठित करने के लिए भी कहा गया था।

टॅग्स :विधानसभा चुनावविधानसभा चुनाव 2023मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023BJPकांग्रेसचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास