Assembly elections 2022: पीएम मोदी आज अल्मोड़ा, कासगंज में करेंगे रैलियां, अमित शाह की यूपी में 3 जनसभाएं

By अनिल शर्मा | Published: February 11, 2022 07:27 AM2022-02-11T07:27:16+5:302022-02-11T07:36:44+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:25 बजे अल्मोड़ा और कासगंज की रैलियों को संबोधित करेंगे।

Assembly elections 2022 PM Modi to hold rallies in Almora and Kasganj today | Assembly elections 2022: पीएम मोदी आज अल्मोड़ा, कासगंज में करेंगे रैलियां, अमित शाह की यूपी में 3 जनसभाएं

Assembly elections 2022: पीएम मोदी आज अल्मोड़ा, कासगंज में करेंगे रैलियां, अमित शाह की यूपी में 3 जनसभाएं

Highlightsप्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:25 बजे अल्मोड़ा और कासगंज की रैलियों को संबोधित करेंगेकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे

विधानसभा चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के साथ पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। यूपी में पहले चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा और उत्तर प्रदेश के कासगंज में शारीरिक चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने गुरुवार रात अपने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- “आज के स्नेह के लिए यूपी, उत्तराखंड और गोवा के लोगों को धन्यवाद। कल 11 फरवरी को अल्मोड़ा और कासगंज में रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:25 बजे अल्मोड़ा और कासगंज की रैलियों को संबोधित करेंगे।

अमित शाह की यूपी में आज तीन रैलियां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। शाह बरेली में दो और शाहजहांपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बरेली में कार्यक्रम जहां दोपहर 12 बजे और दोपहर 1:30 बजे होंगे, वहीं शाहजहांपुर कार्यक्रम दोपहर 3:15 बजे शुरू होगा।

इस बीच, गुरुवार को पीएम मोदी ने यूपी के सहारनपुर, उत्तराखंड के श्रीनगर और गोवा के मापुसा में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। सहारनपुर रैली इस चुनावी मौसम में उत्तर प्रदेश में उनकी पहली शारीरिक रैली थी।

देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा, जिसमें अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा, जैसा कि गोवा में होगा। पंजाब में भी मतदाता एक ही चरण में 20 फरवरी को वोट डालेंगे, जबकि मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होगा। सभी पांच राज्यों के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Web Title: Assembly elections 2022 PM Modi to hold rallies in Almora and Kasganj today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे