विधानसभा चुनाव: ईवीएम-वीवीपैट को लेकर फैलाई जा रही झूठी खबरों पर चुनाव आयोग सख्त, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 18, 2019 10:01 IST2019-10-18T10:01:08+5:302019-10-18T10:01:26+5:30

Election Commission: चुनाव आयोग ने आगामी महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ईवीएम, वीवीपैट से जुड़ी अफवाहों के खिलाफ जारी की चेतावनी

Assembly Elections 2019: Election Commission warns against fake messages about EVM and VVPAT | विधानसभा चुनाव: ईवीएम-वीवीपैट को लेकर फैलाई जा रही झूठी खबरों पर चुनाव आयोग सख्त, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

चुनाव आयोग ने ईवीएम के खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों पर सख्त रुख अपनाया

Highlightsचुनाव आयोग को मिली ईवीएम से जुड़ी झूठी खबरें फैलाने की जानकारीईवीएम, वीवीपैट से जुड़ी ये अफवाहें खासतौर पर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं

चुनाव आयोग के सोशल मीडिया निगरानी सेल (SMMCC) ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT (मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल) को लेकर झूठी खबरें और अफवाहें फैलाने के खिलाफ चेतावनी जारी की है। 

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने सेल के सदस्यों को इन शिकायतों को देखने और सोशल मीडिया पर इन झूठी अफवाहों को फैलने से रोकने को कहा है। 

चुनाव आयोग सोशल मीडिया में ईवीएम से जुड़ी अफवाहों पर सख्त

चुनाव आयोग ने ये निर्देश सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से जुड़ी कुछ पोस्ट के आकलन के बाद दिया है।

चुनाव आयोग ने अपने नोटिफिकेश में कहा, 'इलेक्शन कमिशन सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल (SMMCC) ने पाया कि ईवीएम/वीवीपैट को लेकर नकारात्मक खबरें, झूठे संदेश, अफवाह फैलाए जा रहे हैं, खासतौर पर सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐस) पर। अगर आपको सोशल मीडिया की निगरानी करते समय ऐसी कोई भी पोस्ट नजर आए तो तुरंत ही कार्रवाई करें।'
 
SMMCC के एक अधिकारी ने कहा कि लोग ईवीएम को लेकर अपनी राय रख सकते हैं, लेकिन उन्हें झूठी अफवाह और जानकारी नहीं फैलानी चाहिए।

उन्होंने कहा, 'इस निर्देश का मतलब है कि सेल निगरानी करे और सुनिश्चित करे कि ऐसी कोई जानकारी ऑनलाइन माध्यमों में शेयर ना की जाए।'

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होगी, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इन दोनों राज्यों में सत्तारूढ़ बीजेपी की नजरें सत्ता में वापसी करने पर है।

बीजेपी महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फड़नवीस और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में लगातार दूसरी बार सत्ता की वापसी की कोशिशों में जुटी है।

Web Title: Assembly Elections 2019: Election Commission warns against fake messages about EVM and VVPAT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे