चुनाव सर्वेः दो राज्यों में कांग्रेस बना सकती है सरकार और दो में BJP को देगी कड़ी टक्कर

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 14, 2018 20:15 IST2018-11-14T20:15:17+5:302018-11-14T20:15:17+5:30

एक चुनाव का सर्वे सामने आया है, जिसमें कांग्रेस पांच राज्यों में से 2 राज्यों में साफ-साफ सरकार बनाते दिखाई दे रही है। यह सर्वे 1 जुलाई को शुरू हुआ और 9 नवंबर तक किया गया। 

Assembly Elections 2018: Congress may form government in these two states says survey | चुनाव सर्वेः दो राज्यों में कांग्रेस बना सकती है सरकार और दो में BJP को देगी कड़ी टक्कर

चुनाव सर्वेः दो राज्यों में कांग्रेस बना सकती है सरकार और दो में BJP को देगी कड़ी टक्कर

देश में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे अगले महीने यानि 11 दिसंबर को आने हैं और इस समय चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है और दूसरे चरण का चुनाव होना बाकि है। वहीं, चार राज्यों के चुनाव के कराने की तैयारी चल रही है और सात दिसंबर तक सभी राज्यों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इस बीच एक चुनाव का सर्वे सामने आया है, जिसमें कांग्रेस पांच राज्यों में से 2 राज्यों में साफ-साफ सरकार बनाते दिखाई दे रही है। यह सर्वे 1 जुलाई को शुरू हुआ और 9 नवंबर तक किया गया। 

राजस्थान में कांग्रेस की वापसी?

सी वोटर के ताजा चुनावी सर्वे के अनुसार, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हारते हुए दिखाई दे रही है और कांग्रेस की सत्ता में वापसी करने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है। यहां बीजेपी को 39.7 फीसदी वोट और कांग्रेस को 47.9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायल को 38.7 फीसदी लोग, अशोक गहलोत को 20.5 फीसदी लोग और वसुधंरा राजे को 22.7 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं। 

मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। यहां बीजेपी को 41.5 फीसदी वोट और कांग्रेस को 42.3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाजा रहा है। वहीं, सीएम के तौर पर कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को 41.6 फीसदी लोग और शिवराज सिंह चौहान को 37.4 लोग पसंद कर रहे है। 

छत्तीसगढ़ का ये है हाल

मध्य प्रदेश की तरह छत्तीरगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। यहां बीजेपी को 41.6 फीसदी और कांग्रेस को 42.2 वोट मिलने का अनुमान है। जबकि सीएम के तौर पर अजीत जोगी को 20.1 फीसदी और रमन सिंह को 36.2 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं। 

तेलंगाना में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी

राजस्थान के बाद बीजेपी को तेलंगान विधानसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उसे यहां केवल 13.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि टीआरएस को 29.4 फीसदी और कांग्रेस-टीडीपी को मिलाकर 33.9 फीसदी वोट मिल सकते हैं। अगर सीएम के तौर पर देखें तो 42.9 फीसदी लोग टीआरएस के चंद्रशेखर राव और 22. 6 फीसदी लोग कांग्रेस नेता के. जना रेड्डी को पसंद कर रहे हैं। 

मजोरम में कांग्रेस की स्थिति

सर्वे के अनुसार, मजोरम में कांग्रेस को 12 फीसदी, मीजो नेशनल फ्रंट को 17 फीसदी और जोरम पीपुल्स मूवमेंट को 9 फीसदी वोट मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां सीएम के तौर पर कांग्रेस के लाल थंहवला को 27.3 फीसदी, मीजो नेशनल फ्रंट के जोरामथंगा को 25.4 फीसदी और जोरम पीपुल्स मूवमेंट के लालदुहोमा को 24.6 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं।  

Web Title: Assembly Elections 2018: Congress may form government in these two states says survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे