Assembly Election 2022: सपा का 'वचन पत्र' लांच, महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण, अखिलेश यादव ने छात्रों और किसान को लुभाया, जानें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 8, 2022 17:12 IST2022-02-08T16:00:19+5:302022-02-08T17:12:13+5:30

Assembly Election 2022: लखनऊ में पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था की जाएगी।

Assembly Election 2022 up assembly chunav Akhilesh Yadav releases 'Samajwadi Vachan Patra' 33% reservation in jobs for women, students and farmers | Assembly Election 2022: सपा का 'वचन पत्र' लांच, महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण, अखिलेश यादव ने छात्रों और किसान को लुभाया, जानें

सपा प्रमुख अखिलेश यादव। (file photo)

Highlightsसभी फसल को MSP के अंदर लाएंगे।किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान को 25 लाख देंगे।समाजवादी पेंशन फिर से शुरू किया जाएगा।

Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी वचन पत्र जारी किया। महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने छात्रों और किसान को लुभाया है। मनरेगा की तर्ज पर 'अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट' बनाया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य सरकार पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा में ढील देगी। गन्ना किसानों का बकाया 15 दिनों के भीतर चुकाया जाएगा। सपा सरकार आईटी क्षेत्र की समीक्षा कर उसे पुनर्जीवित करेगी ताकि 22 लाख लोगों को रोजगार दिया जा सके।

अखिलेश यादव ने कहा, "कई युवाओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान सेना और पुलिस में भर्ती के लिए निर्धारित आयुसीमा को पार कर लिया है। हम सेना को एक विशेष अनुरोध भेजेंगे कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए भर्ती किया जाए और अगर जरूरत पड़ी तो हम पुलिस भर्ती में कोविड-19 के कारण आयु सीमा में भी ढील देंगे।"

अखिलेश यादव ने कहा कि सभी किसानों को मुफ्त में बिजली और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। लड़कियों को केजी से लेकर पीजी से मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। ईमेल और व्हाट्सएप पर एफआईआर दर्ज करा सकती है।

घोषणापत्र में किए गए प्रमुख वादों का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, "सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जाएगा और गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए अगर किसान कोष बनाने की जरूरत होगी तो बनाया जाएगा। सभी किसानों को 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा। ऋण मुक्ति कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।"

उन्होंने कहा कि सभी लघु एवं सीमांत किसानों, जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है, को दो बोरी डीएपी और पांच बोरी यूरिया मुफ्त दिया जाएगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। अखिलेश ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले सभी परिवारों को प्रतिवर्ष दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे और सभी दो पहिया वाहन मालिकों को प्रतिमाह एक लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रतिमाह तीन लीटर पेट्रोल तथा छह किलोग्राम सीएनजी मुफ्त प्रदान की जाएगी।

अखिलेश ने महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए वादे का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और इस व्यवस्था के तहत सभी वर्गों-सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वूमेन पावर लाइन 1090 को दोबारा मजबूत किया जाएगा तथा इसमें ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए मुकदमा दर्ज करने की व्यवस्था की जाएगी। सपा प्रमुख ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा को केजी से लेकर परास्नातक तक मुफ्त किया जाएगा और कन्या विद्या धन योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा जिसके तहत 12वीं पास करने के बाद लड़कियों को 36 हजार रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाएगा जिसके तहत वृद्ध तथा जरूरतमंद एवं गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाली महिलाओं को प्रतिवर्ष 18,000 रुपये पेंशन दी जाएगी तथा इस योजना का लाभ एक करोड़ गरीब परिवारों तक पहुंचेगा।

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे, जहां गरीब श्रमिकों, राजगीरों और बेघर लोगों को सब्सिडी दर पर राशन और अन्य जरूरत की चीजें मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि इन कैंटीन में 10 रुपये में समाजवादी थाली की व्यवस्था की जाएगी तथा इस योजना का लक्ष्य प्रदेश से भूख की समस्या को मिटाना है।

Web Title: Assembly Election 2022 up assembly chunav Akhilesh Yadav releases 'Samajwadi Vachan Patra' 33% reservation in jobs for women, students and farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे