विधानसभा चुनाव 2018: 70 हजार की जैकेट पहने हुए राहुल हुए ट्रोल, बीजेपी ने कसा ये तंज

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 31, 2018 13:23 IST2018-01-31T11:00:20+5:302018-01-31T13:23:07+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मेघालय में विभिन्न ईसाई समूहों के चर्च नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं।

assemble election 2018: rahul gandhi wore 70 thousand jackets in meghalaya | विधानसभा चुनाव 2018: 70 हजार की जैकेट पहने हुए राहुल हुए ट्रोल, बीजेपी ने कसा ये तंज

विधानसभा चुनाव 2018: 70 हजार की जैकेट पहने हुए राहुल हुए ट्रोल, बीजेपी ने कसा ये तंज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय मेघालय दौर पर हैं और बुधवार (31 जनवरी) को उनका दूसरा दिन है। इस बीच मंगलवार को अपने दौरे के दौरान वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए। दरअसल, मामला ऐसा था कि राहुल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर शिलांग में 'सेलिब्रेशन ऑफ पीस' कार्यक्रम में कथित तौर पर ब्लैक कलर की 70 हजार रुपए की जैकेट पहनकर पहुंचे थे। इस जैकेट को लेकर सूबे की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उनपर हमला बोल दिया।

राज्य की बीजेपी ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी जी व्यापक भ्रष्टाचार द्वारा मेघालय के सरकारी खजाने को चूसने के बाद ब्लैक मनी से सूट बूट की सरकार? हमारे दुखों पर गाना गाने की बजाय, आप मेघालय की नकारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे सकते थे। आपकी उदासीनता हमारा मजाक उड़ाती है। 



वहीं राहुल गांधी नें मंगलवार को कांग्रेस शासित मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले गिरजाघरों (चर्चो) को पैसे की पेशकश करने पर बीजेपी नीत राजग की निंदा की। राहुल ने जयंतिया हिल्स जिले में सात विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और कहा कि बीजेपी के पास बहुत पैसा है। इन दिनों उनके नेता सोचते हैं कि पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता है। मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि भाजपा ने हमारे चर्चों को पैसे की पेशकश की है, मुझे लग रहा है कि यह बड़ी रकम होगी।

राहुल ऐसा बयान गुजरात में भी दे चुके हैं। उन्होंने यह बयान वहां पाटीदार नेताओं को खरीदे जाने की खबरें आने के संदर्भ में कहा था। गौर करने की बात यह भी है कि अन्य राज्यों से जहां चर्चों पर हमले की खबरें आती रहती हैं, वहीं चुनाव वाले राज्य मेघालय में वोट की खातिर चर्चों पर उदारता दिखाई जा रही है। 

कांग्रेस अध्यक्ष बुधवार को विभिन्न ईसाई समूहों के चर्च नेताओं से नाश्ते पर मुलाकात करने वाले हैं। मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सेलेस्टीन लिंगदोह, लोकसभा सदस्य विंसेंट एच. पाला और अन्य नेता राहुल के साथ होंगे। बता दें कि सूबे  की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। 

Web Title: assemble election 2018: rahul gandhi wore 70 thousand jackets in meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे