असम राइफल्स ने 42.3 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की
By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:45 IST2021-03-28T21:45:45+5:302021-03-28T21:45:45+5:30

असम राइफल्स ने 42.3 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की
आइजोल, 28 मार्च असम राइफल्स ने यहां बॉन्गकॉन शलोम वेंगलाई इलाके से रविवार को 42.3 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की और इस बाबत दो लोगों को पकड़ा है।
अर्द्धसैनिक बल ने एक बयान में बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर असम राइफल्स और मिजोरम आबकारी एवं स्वापक विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया था।
बयान के मुताबिक, दो लोगों को 42.3 लाख रुपये का प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखने के आरोप में पकड़ा गया है।
एक अन्य जब्ती में, असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग ने भारत म्यांमा सीमा के नजदीक चम्फाई जिले के मौलकवई इलाके में विदेश में बनी सिगरेट के 35 डिब्बे रविवार को जब्त किए।
सूत्रों ने बताया कि अवैध सामान की कीमत 58.5 लाख रुपये है और सामान को सीमा शुल्क विभाग को दे दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।