असम राइफल के कर्मी सुमन स्वरगियारी का अंतिम संस्कार किया गया
By भाषा | Updated: November 15, 2021 17:41 IST2021-11-15T17:41:45+5:302021-11-15T17:41:45+5:30

असम राइफल के कर्मी सुमन स्वरगियारी का अंतिम संस्कार किया गया
गुवाहाटी, 15 नवंबर मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में मरे असम राइफल के कर्मी सुमन स्वरगियारी का राज्य के बक्सा जिले में स्थित उनके आवास पर अंतिम संस्कार किया गया। हृदय विदारक क्रंदन के बीच सुमन की पत्नी ने अपने पति के पार्थिव शरीर को सलाम कर अंतिम विदाई दी।
दंपति के ढाई साल के बेटे ने अपने पिता के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाये। पूरा परिवार दुख में डूबा हुआ है।
स्वरगियारी का पार्थिव शरीर जोरहाट हवाई अड्डे से सुबह गुवाहाटी हवाई अड्डे पहुंचा। सैन्य विमान शनिवार को हुए हमले में मारे गए असम राइफल के चार कर्मियों और एक परिजन का पार्थिव शरीर लेकर आया था।
सेना के प्रवक्ता ने बताया था कि इंफाल से गुवाहाटी आते समय कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण विमान को जोरहाट हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा था।
प्रवक्ता ने बताया कि अन्य शहीदों और परिजन के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी हवाई अड्डे से विमान से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है, वहीं स्वरगियारी के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से बक्सा ले जाया गया।
गुवाहाटी हवाई अड्डे पर असम के कैबिनेट मंत्री केशव महंत ने राज्य सरकार की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने बताया कि महंता और उनके कैबिनेट सहयोगी यू. जी. ब्रह्मा शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुई शहीद की अंतिम विदाई में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।