आइजोल, सात अप्रैल असम राइफल्स और मिजोरम आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग ने एक संयुक्त अभियान में 33.75 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की और इस संबंध में राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
असम राइफल्स के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर असम राइफल्स और मिजोरम आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग ने हुन्थर वेंग क्षेत्र में मंगलवार को अभियान चलाया और 75 ग्राम हेरोइन जब्त की।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है।
इस बीच पुलिस के एक बयान में कहा गया कि राज्य पुलिस और असम राइफल्स ने अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 के दौरान छह करोड़ रुपये मूल्य की 23.6 किलोग्राम मेथम्फेटामाइन गोलियां बरामद की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।