असम: पत्नी को प्रभावित करने के लिए सेना की वर्दी पहनने पर सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने पकड़ा
By भाषा | Updated: August 22, 2021 23:52 IST2021-08-22T23:52:02+5:302021-08-22T23:52:02+5:30

असम: पत्नी को प्रभावित करने के लिए सेना की वर्दी पहनने पर सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने पकड़ा
असम के नगांव जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को सेना की वर्दी पहनने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘सैन्य खुफिया सूचना मिलने के बाद हमने उसे एक महिला के साथ पकड़ा। पूछताछ और पहचान की पुष्टि के दौरान हमने पाया कि कुछ भी संदेहजनक नहीं है और वह महिला उसकी पत्नी है।’’ सीआरपीएफ का यह कनिष्ठ कर्मी 2017 में बल से जुड़ा था और असम से बाहर तैनात था। वह भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहता था और कई मौकों पर वह अपनी पत्नी और ससुरालवालों को प्रभावित करने के लिए सेना की वर्दी पहन लेता था। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने उसे गिरफ्तार नहीं किया और जमानत मुचलके पर जाने की अनुमति दे दी। हमने जवान को समझाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।