असम पंचायत चुनावः पहले चरण में 70.2 प्रतिशत मतदान, 14 जिलों के 12916 केंद्रों पर 89.59 लाख मतदाताओं ने डाले वोट, 4 मई को 43 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान, जानें मतगणना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2025 12:30 IST2025-05-03T12:29:18+5:302025-05-03T12:30:31+5:30

Assam Panchayat elections: पहले चरण का मतदान शुक्रवार को 14 जिलों के 12,916 बूथ पर हुआ, जिसमें 89.59 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे।

Assam Panchayat elections 70-2 percent voting first phase 89-59 lakh voters cast votes 12916 centers in 14 districts re-polling 43 stations May 4 know counting | असम पंचायत चुनावः पहले चरण में 70.2 प्रतिशत मतदान, 14 जिलों के 12916 केंद्रों पर 89.59 लाख मतदाताओं ने डाले वोट, 4 मई को 43 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान, जानें मतगणना

file photo

HighlightsAssam Panchayat elections: मतदान प्रतिशत 70.2 रहा।Assam Panchayat elections: मतगणना 11 मई को होगी।Assam Panchayat elections: दूसरे चरण का मतदान सात मई को होगा।

Assam Panchayat elections: असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70.2 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण का मतदान शुक्रवार को 14 जिलों के 12,916 मतदान केंद्रों पर हुआ जहां 89.59 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े चार बजे समाप्त हो गया, हालांकि जो लोग समयसीमा के भीतर मतदान केंद्रों में प्रवेश कर चुके थे, उन्हें देर रात तक मतदान करने की अनुमति दी गई। अधिकारियों ने बताया कि कछार जिले में हिंसा की कुछ घटनाएं सामने आईं, लेकिन बाकी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। माजुली में सबसे अधिक 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोनितपुर में सबसे कम 61 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। मतों की गिनती 11 मई को होगी। असम राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 348 जिला परिषद और आंचलिक परिषद उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिनमें से 325 सीट सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने जीत ली हैं।

असम के उन पांच जिलों में 43 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा जहां पहले चरण में पंचायत चुनाव हुए थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हैलाकांडी के 31, श्रीभूमि के आठ, लखीमपुर के दो तथा गोलाघाट और माजुली के एक-एक मतदान केन्द्र पर चार मई को पुनर्मतदान होगा।

पहले चरण का मतदान शुक्रवार को 14 जिलों के 12,916 बूथ पर हुआ जिसमें 89.59 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे। मतदान प्रतिशत 70.2 रहा। दूसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। मतगणना 11 मई को होगी।

Web Title: Assam Panchayat elections 70-2 percent voting first phase 89-59 lakh voters cast votes 12916 centers in 14 districts re-polling 43 stations May 4 know counting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे