असम पंचायत चुनावः  348 सीटों पर निर्विरोध जीते, एनडीए पाले में 325 सीटें, सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा-असम के राजनीतिक इतिहास में विशाल और अभूतपूर्व

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2025 16:19 IST2025-04-19T16:18:52+5:302025-04-19T16:19:53+5:30

Assam Panchayat Elections: राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि निर्विरोध सीटों की संख्या शनिवार को जारी की जाएगी।

Assam Panchayat Elections 348 seats won unopposed NDA got 325 seats CM Himanta Biswa Sharma said huge unprecedented political history of Assam | असम पंचायत चुनावः  348 सीटों पर निर्विरोध जीते, एनडीए पाले में 325 सीटें, सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा-असम के राजनीतिक इतिहास में विशाल और अभूतपूर्व

file photo

Highlightsपंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती 11 मई को होगी।आंचलिक परिषदों में 2,192 सीटें और जिला परिषदों में 397 सीटें हैं। असम में ग्राम पंचायतों में कुल 21,920 सीटें हैं

गुवाहाटीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में पंचायत प्रणाली की कुल 348 सीटों पर निर्विरोध फैसला हुआ है, जिनमें से 325 सीटें भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने जीती हैं। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए मतदान दो चरणों में दो मई और सात मई को कराए जाएंगे।

शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल है। भाजपा नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, ‘‘अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राजग ने पहले ही 37 जिला परिषद (35 भाजपा और दो अगप) और 288 आंचलिक पंचायत (259 भाजपा और 29 अगप) सीटें निर्विरोध हासिल कर ली हैं।’’

शर्मा द्वारा साझा किए गए चार्ट के अनुसार, निर्दलीय उम्मीदवारों ने आंचलिक परिषद की 15 सीटें निर्विरोध हासिल की हैं जबकि कांग्रेस ने नौ और एआईयूडीएफ ने एक सीट निर्विरोध जीती है। शर्मा ने कहा, ‘‘यह असम के राजनीतिक इतिहास में एक विशाल और अभूतपूर्व जनादेश है।

यह राजग और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति असम के लोगों के असीम विश्वास और अपार प्रेम को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि जब अंतिम चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे, तो यह संख्या और भी प्रभावशाली होगी।’’

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि निर्विरोध सीटों की संख्या शनिवार को जारी की जाएगी। पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती 11 मई को होगी। ग्राम पंचायतों में कुल 21,920 सीटें, आंचलिक परिषदों में 2,192 सीटें और जिला परिषदों में 397 सीटें हैं। 

Web Title: Assam Panchayat Elections 348 seats won unopposed NDA got 325 seats CM Himanta Biswa Sharma said huge unprecedented political history of Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे