असम : कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वालों को छूट प्रदान करने वाला आदेश वापस

By भाषा | Updated: July 16, 2021 16:54 IST2021-07-16T16:54:25+5:302021-07-16T16:54:25+5:30

Assam: Order withdrawing exemption to those taking both doses of anti-Kovid-19 vaccine | असम : कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वालों को छूट प्रदान करने वाला आदेश वापस

असम : कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वालों को छूट प्रदान करने वाला आदेश वापस

गुवाहाटी, 16 जुलाई असम सरकार ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वालों को हवाई और ट्रेन यात्रा के लिए अनिवार्य कोविड-19 जांच से छूट दी गई थी। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी है।

कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद कुछ लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद सरकार ने पिछला आदेश वापस लेने का फैसला लिया है।

असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर यह आदेश वापस ले लिया गया। विभाग ने कहा कि 25 जून 2021 को जारी किया गया आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।

अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके कुछ लोग भी वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर पुराने आदेश को वापस लेने का फैसला लिया गया है।

असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से उपलब्ध कराए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 5,42,445 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी के कारण 4,937 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Order withdrawing exemption to those taking both doses of anti-Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे