असम: बंद पड़ी पेपर मिल के एक और कर्मचारी की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 92 पहुंची

By भाषा | Updated: July 25, 2021 01:07 IST2021-07-25T01:07:35+5:302021-07-25T01:07:35+5:30

Assam: One more worker of a closed paper mill dies, total death toll rises to 92 | असम: बंद पड़ी पेपर मिल के एक और कर्मचारी की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 92 पहुंची

असम: बंद पड़ी पेपर मिल के एक और कर्मचारी की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 92 पहुंची

गुवाहाटी, 24 जुलाई असम में हिन्दुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड की बंद पड़ी नगांव पेपर मिल के एक और कर्मचारी की शनिवार को मौत हो गई। राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) की दो मिलों के बंद होने के बाद से मरने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 92 हो गई है। मजदूर संघ के एक नेता ने यह दावा किया।

कुल मृतकों में चार लोगों ने आत्महत्या की थी। ये दोनों पेपर मिल पिछले कुछ वर्षों से बंद पड़ी हैं।

नगांव और कछार मिल्स की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ रिकोगनाइज्ड यूनियन्स के अध्यक्ष मानबेंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि मोरीगांव जिले में 61 वर्षीय कर्मचारी धरानी सैकिया का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

उन्होंने दावा किया कि सैकिया को उचित मेडिकल उपचार नहीं मिल पाया।

उन्होंने दावा किया कि अन्य कर्मचारियों की मौत भी मेडिकल उपचार के अभाव या भूख के चलते हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: One more worker of a closed paper mill dies, total death toll rises to 92

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे