पुलिसकर्मी पर हमला करने को लेकर असम की मंत्री का निजी सुरक्षा अधिकारी हिरासत में

By भाषा | Updated: April 5, 2021 17:14 IST2021-04-05T17:14:45+5:302021-04-05T17:14:45+5:30

Assam minister's personal security officer in custody for assault on policeman | पुलिसकर्मी पर हमला करने को लेकर असम की मंत्री का निजी सुरक्षा अधिकारी हिरासत में

पुलिसकर्मी पर हमला करने को लेकर असम की मंत्री का निजी सुरक्षा अधिकारी हिरासत में

कोकराझार (असम), पांच अप्रैल असम की मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा के निजी सुरक्षा अधिकारी को कोकराझार जिले में उनके (मंत्री के) निवास पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस अधिकारी उस गश्ती दल का हिस्सा थे जो निषेधाज्ञा के बावजूद इकट्ठी हुई भीड़ को तितर बितर करने ब्रह्मा के निवास पर गया था। राज्य में छह अप्रैल के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां निषेधाज्ञा लगायी गयी थी।

समाज कल्याण एवं मृदा संरक्षण मंत्री ने आरोप लगाया है कि यह उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा रची गयी साजिश है और यह कि स्थानीय पुलिस शीर्ष अधिकारियों की शह पर काम कर रही है।

ब्रह्मा बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट की वरिष्ठ नेता हैं और इस दल का सत्तारूढ़ भाजपा के साथ रिश्ता बिगड़ गया है।

कोकराझार के पुलिस अधीक्षक राकेश रौशन ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को ब्रह्मा के निवास के बाहर बड़ी भीड़ जुट गयी थी और पुलिस टीम उन्हें वहां से हटाने गयी थी क्योंकि धारा 144 लगायी गयी थी।

उन्होंने कहा कि लेकिन इसी बीच झड़प हो गयी और मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी ने एक परिवीक्षा अधिकारी को धक्का दिया एवं उनपर हमला किया, जिसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है।

उधर ब्रह्मा ने दावा किया कि उनके घर के अंदर उनके समर्थक थे और यह किसी भी मायने से निषेधाज्ञा का उल्लंघन नहीं था।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक ने यह कहते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया कि आप अब ‘‘मंत्री नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव में महज एक उम्मीदवार हैं।’’

ब्रह्मा 1991 से कोकराझार पूर्व की विधायक रही हैं और वह 2006 से कांग्रेस एवं भाजपा सरकारों में मंत्री रही हैं। वह इस सीट से लगातार सातवीं बार निर्वाचित होने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam minister's personal security officer in custody for assault on policeman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे