असम : बागजान में पथराव में मजिस्ट्रेट समेत कई जख्मी

By भाषा | Published: December 6, 2020 01:57 AM2020-12-06T01:57:56+5:302020-12-06T01:57:56+5:30

Assam: Many injured including magistrate in stone pelting in Bagajan | असम : बागजान में पथराव में मजिस्ट्रेट समेत कई जख्मी

असम : बागजान में पथराव में मजिस्ट्रेट समेत कई जख्मी

तिनसुकिया (असम), पांच दिसंबर असम के बागजान में ऑयल इंडिया के गैस के कुएं में लगी आग से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को तिनसुकिया जिले में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पथराव में एक मजिस्ट्रेट समेत सात व्यक्ति जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नूतन रंगागोरा गांव में हुई घटना के संबंध में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट जयदीप रजक प्रदर्शनकारियों को नाकेबंदी खत्म करने के लिए समझा रहे थे। पथराव में उनके सिर पर चोट आई है।

तिनसुकिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिपुनजय ककोटी ने बताया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े तथा लाठीचार्ज करना पड़ा।

ग्रामीणों का दावा है कि लाठीचार्ज में कई पुरुष और महिलाएं जख्मी हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी गैस के कुएं के पास की सड़क को बंद करके, मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार रात से धरने पर बैठे हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Many injured including magistrate in stone pelting in Bagajan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे