असम: भगवान शिव के भेष में महंगाई पर नुक्कड़ नाटक को लेकर विवाद, पुलिस ने एक्टर को किया गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Updated: July 10, 2022 13:56 IST2022-07-10T13:53:22+5:302022-07-10T13:56:59+5:30

असम में भगवान शिव के भेष में महंगाई को लेकर नुक्कड़ नाटक करने वाले एक्टर बिरिंचि बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस नाटक के वीडियो खूब वायरल हो रहे थे।

Assam man arrested for dressing up as Lord Shiva, riding bike in street play on price hike | असम: भगवान शिव के भेष में महंगाई पर नुक्कड़ नाटक को लेकर विवाद, पुलिस ने एक्टर को किया गिरफ्तार

फोटो- एएनआई

Highlightsअसम के नगांव में भगवान शिव के भेष में नुक्कड़ नाटक करने वाले एक कलाकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।नुक्कड़ नाटक में एक्टर ने महंगाई को लेकर मौजूदा केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

गुवाहाटी: असम के नगांव में भगवान शिव के भेष में नुक्कड़ नाटक कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कलाकार का नाम बिरिंचि बोरा है।

बिरिंचि बोरा (Birinchi Bora) ने नरेंद्र मोदी सरकार के तहत मूल्य वृद्धि के विरोध में एक महिला सह-कलाकार (जो माता पार्वती के रूप में थीं) के साथ सड़क पर एक नाटक आयोजिक किया था। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

हालांकि, बोरा का काम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे कई हिंदू संगठनों को रास नहीं आया। इन संगठनों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बाद में अभिनेता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए धर्म का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज करा दी।

शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद बिरिंची बोरा को हिरासत में लिया गया और नगांव सदर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

नुक्कड़ नाटक में महंगाई पर तंज

नुक्कड़ नाटक में बिरंची बोरा और उनकी सह-कलाकार परिशिमिता शिव और पार्वती के रूप में सजे हुए एक सड़क पर बाइक की सवारी करते नजर आते हैं। बाइक कुछ दूर पर जाकर रूक जाता है क्योंकि उसमें पेट्रोल खत्म हो गया था। नाटक में इस मुद्दे पर शिव और माता पार्वती के बीच बहस होती है। इस बहस में 'शिव' ईंधन की बढ़ती कीमतों और अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार पर हमला करना शुरू कर देते हैं।

बोरा इस दौरान बढ़ती कीमतों से निजात पाने के लिए जनता से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की अपील करते हैं। फिलहाल, नगांव पुलिस ने बोरा की हिरासत पर कोई टिप्पणी अभी तक नहीं की है।

इससे पहले फिल्म 'काली' पर विवाद सामने आया था। इसमें पोस्टर में काली को सिगरेट पीते दर्शाया गया था, साथ ही उनके हाथ में एलजीबीटी का झंडा था। ये विवाद थमा भी नहीं था कि फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलाई ने एक और ट्वीट किया जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती का किरदार निभा रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है। इस पर भी हंगामा मचा था। 

Web Title: Assam man arrested for dressing up as Lord Shiva, riding bike in street play on price hike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे