असम के पास आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन है उपलब्ध : शर्मा

By भाषा | Updated: April 26, 2021 22:19 IST2021-04-26T22:19:27+5:302021-04-26T22:19:27+5:30

Assam has more oxygen than is available: Sharma | असम के पास आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन है उपलब्ध : शर्मा

असम के पास आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन है उपलब्ध : शर्मा

गुवाहाटी, 26 अप्रैल असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमस ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के बावजूद 40 मीट्रिक टन अतिरिक्त ऑक्सीजन है और अगले दस दिनों में कोई किल्लत होने की आशंका नहीं है।

मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में रोजाना ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़कर 61 मीट्रिक टन हो गयी है जबकि उपभोग का स्तर रोजाना 20 मीट्रिक टन है।

राज्य को ऑक्सीजन निर्माण इकाई प्रीमियम ऑक्सीजन और मेघालय से रोजाना 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही है। इन दो स्रोतों के अलावा राज्य के मेडिकल कॉलेजों में आठ छोटे ऑक्सीजन संयंत्र से भी उत्पादन हो रहा।

मंत्री ने कहा कि तीन-तीन मीट्रिक टन की अतिरिक्त आपूर्ति के लिए मंगलवार को दिमापुर और बोगाइगांव में दो और इकाइयों के साथ समझौते किए जाएंगे।

शर्मा ने कहा भूटान के समद्रूपझोंकर में ऑक्सीजन संयंत्र से 50 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। दिगबोई में बंद पड़े एक संयंत्र को भी चालू करने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam has more oxygen than is available: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे