लाइव न्यूज़ :

असम: यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज, पार्टी की महिला नेता ने ही लगाए आरोप

By अंजली चौहान | Updated: April 21, 2023 09:52 IST

उन्होंने कहा कि उनके बार-बार शिकायत करने के बावजूद कांग्रेस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद दत्ता ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास बीवी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास पर लगाए गंभीर आरोप अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

दिसपुर: यूथ कांग्रेस की असम इकाई की प्रमुख अंगकिता दत्ता ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अंगकिता दत्ता ने असम के दिसपुर पुलिस स्टेशन में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

यूथ कांग्रेस प्रमुख दत्ता ने आरोप लगाया है कि श्रीनिवास बीवी 6 महीने से उन्हें सेक्सिस्ट कमेंट करके, अपशब्दों का इस्तेमाल करके और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से उनके खिलाफ शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। 

हालांकि, दत्ता के आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने मामले का संज्ञान लिया। गुरुवार को कांग्रेस ने दत्ता के आरोपों पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को दूर किया जाएगा। 

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि अंगकिता दत्ता की शिकायत में कहा गया है कि 25 मार्च को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्ण सत्र के दौरान श्रीनिवास बीवी पर उन्हें शारीरिक रूप से परेशान करने और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने जो शिकायत दर्ज उसमें कहा गया है, "उन्होंने मुझे धक्का दिया, धक्का देते हुए खींचा और गंदे शब्दों का उपयोग किया हुए धमकी दी।" उन्होंने कहा कि अगर मैंने उनके खिलाफ पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से शिकायत की तो वह कांग्रेस में मेरा करियर बर्बाद कर देंगे। 

उन्होंने कहा कि उनके बार-बार शिकायत करने के बावजूद कांग्रेस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद दत्ता ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। 

इस बीच कांग्रेस में ही इस आपसी आरोप-प्रत्यारोप के बीच पार्टी में दो गुट बन गए हैं। जिसमें कुछ श्रीनिवास बीवी के समर्थन में हैं तो कुछ अंगकिता दत्ता पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं।

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता देवव्रत सैकिया ने कहा, "दत्ता ने कहा है कि वह छह महीने से उत्पीड़न का सामना कर रही हैं, लेकिन उन्होंने असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा को केवल दो दिन पहले ही इस बारे में सूचित किया।"

उन्होंने कहा कि आरोपों का समय श्रीनिवास बीवी के गृह राज्य कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से संबंधित हो सकता है। सैकिया ने कहा कि पुलिस शिकायत सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर दर्ज की गई हो सकती है।

टॅग्स :Srinivas BVअसमAssam CongressYouth Congress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

भारत"गायक जुबिन गर्ग की मौत स्पष्ट तौर पर हत्या", असम सीएम हिमंत बिस्वा का दावा

क्रिकेटRishabh Pant Captaincy Reaction: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं क्या?, 1 मैच का कप्तान बनकर खुश नहीं ऋषभ पंत?, वायरल

क्रिकेटIndia vs South Africa, 2nd Test: गिल नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी?, स्पिन पहेली से कैसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज?, कोलकाता मैच याद ताजा, सुबह 9 बजे से मैच शुरू

क्राइम अलर्ट12 नवंबर को बड़ी कामयाबी, दिल्ली में 1.10 करोड़ और असम में 1.3 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 3 महिला अरेस्ट, झारखंड में 27 लाख रुपये मूल्य की अफीम जब्त

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की