लाइव न्यूज़ :

असम सरकार 34 स्कूलों को करेगी बंद, 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार इन स्कूलों से किसी स्टूडेंट के पास नहीं होने पर लिया फैसला

By विनीत कुमार | Updated: August 25, 2022 08:35 IST

असम सरकार ने राज्य के 34 सरकारी स्कूलों को बंद करने की बात कही है। राज्य के शिक्षा मंत्री के अनुसार इन स्कूलों से इस बार 10वीं की परीक्षा में कोई छात्र पास नहीं हुआ। इसके बाद ये फैसला लिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देअसम में 34 सरकारी स्कूलों को राज्य सरकार ने बंद करने का फैसला किया है।10वीं बोर्ड में खराब रिजल्ट के बाद लिया गया फैसला, इन स्कूलों से करीब 1000 छात्रों में कोई पास नहीं हुआ था।शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि जिन स्कूलों में सफलता की दर शून्य है, वहां जनता के पैसे खर्च करना फिजूल है।

गुवाहाटी: असम सरकार ने राज्य में 34 सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। इन स्कूलों से करीब 1000 छात्र-छात्राओं में कोई भी इस बार राज्य बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा पास नहीं कर सका। इस पर नाराज शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि जिन स्कूलों में  सफलता की दर शून्य है, वहां करदाता के पैसे खर्च करना फिजूल है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा मंत्री ने कहा, 'स्कूलों का प्राथमिक कर्तव्य शिक्षा प्रदान करना है। यदि कोई स्कूल यह सुनिश्चित नहीं कर सकता है कि उसके छात्र दसवीं कक्षा की परीक्षा पास कर लें, तो इन स्कूलों को जारी रखने का कोई मतलब नहीं है। सरकार शून्य सफलता रिकॉर्ड बनाने वाले स्कूलों पर जनता का पैसा खर्च नहीं कर सकती है।'

पांच साल में असम का सबसे खराब रिजल्ट

34 स्कूलों के खिलाफ इस कार्रवाई की बात उस समय कही गई है जब राज्य में पांच साल का सबसे खराब 10वीं का रिजल्ट सामने आया है। इस साल करीब चार लाख उम्मीदवारों में से केवल आधे से थोड़ा अधिक 56.49% स्टूडेंट ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की। यह 2018 के बाद से सबसे कम है। राज्य में 68 अन्य स्कूलों में पास प्रतिशत 10% से भी कम रहा। 

एक सीनियर शिक्षा अधिकारी ने बताया, 'सरकार द्वारा संचालित उन स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिनका पास प्रतिशत शून्य था। लेकिन इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को देखते हुए उन्हें पास के हाई स्कूलों में दाखिला का मौका दिया जाएगा।' 

अधिकारियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए कोविड महामारी के कारण आई परेशानियों के साथ-साथ कई स्कूलों के शिक्षकों द्वारा छात्रों पर पूरा ध्यान नहीं देने को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही यह भी कहा गया कि पिछले साल के फॉर्मूले-आधारित मूल्यांकन के बाद इस बार नियमित बोर्ड परीक्षा के दौर में वापसी के कारण भी इसे पास करने वालों में लगभग 40% की भारी कमी आई। 

स्कूलों के बंद करने के फैसले पर अरविंद केजरीवाल नाराज

स्कूलों को बंद करने के फैसले पर विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'स्कूल बंद करना समाधान नहीं है। हमें पूरे देश में कई नए स्कूल खोलने की जरूरत है। स्कूल बंद करने के बजाय, स्कूल में सुधार करें और शिक्षा को सही करें।' 

असम सरकार ने हाल ही में IIT गुवाहाटी के फैकल्टी सदस्यों की मदद से सरकारी स्कूलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे शिक्षकों को प्रशिक्षित कराया था। वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ममता होजई के अनुसार इस शैक्षणिक वर्ष तक उन सभी स्कूलों को पड़ोसी स्कूलों में मिलाने की योजना है, जिनका प्रदर्शन शून्य रहा। 

असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने चेतावनी दी है कि घटते नामांकन वाले स्कूलों को भी पास के संस्थानों में मिला दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब 2500 ऐसे स्कूल जांच के दायरे में हैं। 

शून्य पास प्रतिशत वाले स्कूलों में सबसे अधिक कार्बी आंगलोंग जिले से हैं। यहां सात ऐसे स्कूल बंद होंगे। इसी तरह कछार और जोरहाट में पांच-पांच, धुबरी, गोलपारा, लखीमपुर और नगांव में दो-दो स्कूल हैं। चिरांग, दारांग, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कामरूप, कोकराझार, नलबाड़ी, हैलाकांडी और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में एक-एक ऐसे स्कूल हैं।

टॅग्स :असमआसाम 10th रिजल्टअरविंद केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

भारत"गायक जुबिन गर्ग की मौत स्पष्ट तौर पर हत्या", असम सीएम हिमंत बिस्वा का दावा

क्रिकेटRishabh Pant Captaincy Reaction: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं क्या?, 1 मैच का कप्तान बनकर खुश नहीं ऋषभ पंत?, वायरल

क्रिकेटIndia vs South Africa, 2nd Test: गिल नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी?, स्पिन पहेली से कैसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज?, कोलकाता मैच याद ताजा, सुबह 9 बजे से मैच शुरू

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती