असम सरकार ने 24 लाख महिलाओं के लिए माइक्रोफाइनेंस ऋण माफी योजना शुरू की

By भाषा | Updated: November 28, 2021 23:18 IST2021-11-28T23:18:58+5:302021-11-28T23:18:58+5:30

Assam government launches microfinance loan waiver scheme for 24 lakh women | असम सरकार ने 24 लाख महिलाओं के लिए माइक्रोफाइनेंस ऋण माफी योजना शुरू की

असम सरकार ने 24 लाख महिलाओं के लिए माइक्रोफाइनेंस ऋण माफी योजना शुरू की

तेजपुर (असम), 28 नवंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़े चुनावी वादे को पूरा करने के मद्देनजर रविवार को एक महत्वाकांक्षी माइक्रोफाइनेंस (सूक्ष्म वित्त) ऋण माफी योजना शुरू की, जिसका लाभ राज्य भर में करीब 24 लाख महिलाओं को मिलने की उम्मीद है।

सरमा ने यहां एक समारोह में असम माइक्रो फाइनेंस इंसेंटिव एंड रिलीफ स्कीम 2021 (एएमएफआईआरएस) की शुरुआत की घोषणा की और सोनितपुर जिले के पांच लाभार्थियों को औपचारिक रूप से चेक भी सौंपे।

इस अवसर पर सरमा ने कहा, ‘‘हम सत्ता में लौटने के छह महीने के भीतर ही माइक्रोफाइनेंस ऋण राहत के अपने चुनावी वादे को पूरा करने में सक्षम हैं और राज्य सरकार भविष्य में भी उसी उत्साह के साथ आगे बढ़ना जारी रखेगी।’’

इस योजना से राज्य में करीब 24 लाख महिलाओं को लाभ होगा, और उनमें से सोनितपुर जिले में 59,468 महिलाओं को 16,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam government launches microfinance loan waiver scheme for 24 lakh women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे