असम सरकार ने सभी नए ऑक्सीजन संयंत्रों को नि:शुल्क बिजली आपूर्ति की घोषणा की

By भाषा | Published: May 19, 2021 05:44 PM2021-05-19T17:44:23+5:302021-05-19T17:44:23+5:30

Assam government announces free power supply to all new oxygen plants | असम सरकार ने सभी नए ऑक्सीजन संयंत्रों को नि:शुल्क बिजली आपूर्ति की घोषणा की

असम सरकार ने सभी नए ऑक्सीजन संयंत्रों को नि:शुल्क बिजली आपूर्ति की घोषणा की

गुवाहाटी, 19 मई असम सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में बनने वाले नए ऑक्सीजन संयंत्रों को वह नि:शुल्क बिजली मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई निर्णय किए गए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘अगर कोई नया ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जाता है तो राज्य सरकार सौ फीसदी नि:शुल्क बिजली आपूर्ति करेगी। बंद ऑक्सीजन संयंत्रों को बहाल करने के लिए सौ फीसदी नि:शुल्क बिजली दी जाएगी।’’

इसमें बताया गया कि इसी तरह अगर वर्तमान संयंत्र का विस्तार होता है तो नई इकाई को भी नि:शुल्क बिजली दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘सभी वर्तमान ऑक्सीजन संयंत्रयों को 20 फीसदी नि:शुल्क बिजली दी जाएगी।’’

ऑक्सीजन संयंत्रों को लेकर ये सभी निर्णय एक जनवरी 2021 से प्रभावी होंगे लेकिन वित्तीय गणना इस वर्ष एक अप्रैल से होगी।

कैबिनेट ने निर्णय किया कि बोडोलैंड क्षेत्र और कार्बी आंगलांग तथा दीमा हसाओ स्वायत्तशासी परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्यों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

सीएमओ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि देवजीत सैकिया को राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है।

इसने कहा, ‘‘प्रभारी मंत्रियों का नाम बदलकर गार्जियन मंत्री किया जाएगा जो अपने जिलों के लिए जिम्मेदार होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam government announces free power supply to all new oxygen plants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे