असम चुनाव : पहली बार मतदान करने वालों ने लोकतंत्र का हिस्सा बन कर रोमांचित महसूस किया

By भाषा | Published: April 6, 2021 07:57 PM2021-04-06T19:57:51+5:302021-04-06T19:57:51+5:30

Assam Election: First-time voters feel thrilled to be a part of democracy | असम चुनाव : पहली बार मतदान करने वालों ने लोकतंत्र का हिस्सा बन कर रोमांचित महसूस किया

असम चुनाव : पहली बार मतदान करने वालों ने लोकतंत्र का हिस्सा बन कर रोमांचित महसूस किया

(दूर्बा घोष)

गुवाहाटी, छह अप्रैल असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार को पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने और लोकतंत्र का हिस्सा बनने को लेकर नये मतदाता काफी उत्साहित नजर आए।

राज्य में 12 जिलों के 42 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में युवा मतदाता सुबह से ही कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

राज्य विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 4,18,537 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया था।

युवा मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बन कर वे रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

असम के मंत्री हेमंत विश्व सरमा के 19 वर्षीय बेटे नंदिल विश्व सरमा ने जलुकबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में अमीनगांव हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपने माता पिता के साथ मतदान किया।

नंदिल ने कहा, ‘‘मैं अपना वोट डालने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि प्रत्येक वोट मायने रखता है...। ’’

दिसपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह के वक्त मतदान के लिए कतार में खड़ी 21 वर्षीय अंकिता बरूआ ने कहा, ‘‘चुनाव में यह मेरी पहली भागीदारी है और मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल कर विशेषाधिकार संपन्न महसूस कर रही हूं। हमें अपने नेताओ से बहुत उम्मीदें हैं और मैं आशा करती हूं कि वे युवाओं की समस्याओं को महत्व देंगे, जिन्होंने कोविड-19 के चलते पिछले एक साल के दौरान अकादमिक और पेशेवर, दोनों ही रूप से काफी समस्याओं का सामना किया है।’’

पिछले साल अक्टूबर में 18 साल के हुए रियान बरगोहैन के लिए भी यह चुनाव खास है। उन्होंने कहा, ‘‘गुवाहाटी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र का निवासी होने के नाते मैं चाहता हूं कि हमारे विधायक पेयजल संकट को दूर करने को उच्च प्राथमिकता दें। ’’

हाजो के मोज्जमिल अहमद (20) ने कहा, ‘‘मेरी सभी निर्वाचित सदस्यों से बस यही अपील है कि वे लोगों, खासतौर पर युवाओं को धार्मिक आधार पर बांटने से दूर रहें।’’

साथ ही, पहली बार मतदान करने वाले सभी युवाओं ने अपने नेताओं से उनके साथ विश्वासघात नहीं करने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam Election: First-time voters feel thrilled to be a part of democracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे