असम के डीजीपी ने साइबर अपराध से निपटने के लिए उचित समन्वय पर दिया जोर

By भाषा | Updated: September 4, 2021 12:19 IST2021-09-04T12:19:27+5:302021-09-04T12:19:27+5:30

Assam DGP stresses on proper coordination to tackle cyber crime | असम के डीजीपी ने साइबर अपराध से निपटने के लिए उचित समन्वय पर दिया जोर

असम के डीजीपी ने साइबर अपराध से निपटने के लिए उचित समन्वय पर दिया जोर

असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने साइबर अपराध से निपटने के लिए देश में विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच उचित समन्वय और संचार की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि साइबर अपराध की कोई सीमा या अधिकार क्षेत्र नहीं है। महंत ने शुक्रवार को असम सीआईडी के क्षेत्रीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए देश में साइबर पुलिसिंग और साइबर क्षेत्र सुरक्षित करने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि असम पुलिस ने साइबर अपराध के मामलों से निपटने को अहमियत दी है और उम्मीद जतायी कि देश की विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने में कार्यशाला काफी मददगार साबित होगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा से साइबर अपराध की जांच करने वाले 24 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के तीन वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam DGP stresses on proper coordination to tackle cyber crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे