लाइव न्यूज़ :

असम : कांग्रेस ने ‘सांप्रदायिक’ टिप्पणी के लिए विधायक को नोटिस जारी किया, कई थानों में मामले दर्ज

By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:27 IST

Open in App

गुवाहाटी, एक अक्टूबर कांग्रेस की असम इकाई ने शुक्रवार को अपने विधायक शर्मन अली अहमद को राज्य में उपचुनावों से पहले हाल में गोरुखुटी बेदखली अभियान के संदर्भ में ‘‘पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से’’ सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ बयान देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि आरोप लगे हैं कि अहमद ‘‘भाजपा के एजेंट’’ के रूप में काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री से उनकी निकटता के कारण इस तरह की टिप्पणी करने के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि कांग्रेस को खासकर चुनाव के दौरान नुकसान हो सके।

कांग्रेस की असम इकाई की महासचिव बबीता शर्मा ने बाघबोर के विधायक को नोटिस जारी कर ‘‘जानबूझकर अपने बयानों के जरिए कांग्रेस की साख घटाने के लिए’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। विधायक की टिप्पणियों ने राज्य में एक बड़ा राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है। कई संगठनों ने राज्य भर के कई थानों में शिकायत दर्ज कराई है।

अहमद ने कथित तौर पर यह टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ नेताओं के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए की थी कि दरांग जिले के सिपाझार इलाके में कथित अतिक्रमणकारियों ने छह साल के असम आंदोलन के दौरान 1983 में आठ लोगों की ‘‘हत्या’’ की थी।

अहमद ने दावा किया कि 1983 के आंदोलन के दौरान मारे गए आठ लोग शहीद नहीं बल्कि हत्यारे थे, क्योंकि वे सिपाझार क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य लोगों को मारने में शामिल थे, जहां गोरुखुटी स्थित है। हत्याओं को सही ठहराते हुए अहमद ने कथित तौर पर कहा कि आठ लोगों पर ‘‘हमला’’ उस क्षेत्र की मुस्लिम आबादी द्वारा ‘‘आत्मरक्षा’’ में उठाया गया कदम था।

पिछले महीने दरांग में बेदखली का अभियान पहले दिन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन दूसरे दिन स्थानीय लोगों ने कड़ा प्रतिरोध किया। पुलिस की गोलीबारी में 12 वर्षीय लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई। झड़प में पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल असम गण परिषद ने डिब्रूगढ़, बारपेटा, मंगलदोई, धेमाजी, तेजपुर, विश्वनाथ, नलबाड़ी, बोगाईगांव, माजुली अब्द मोरीगांव सहित विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और विधायक के पुतले जलाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टशराब की दुकान के बगल में चाय बेचते थे संतोष सिंह, सामान खरीदने को लेकर झगड़ा, 3 बाइक पर आकर मंजीत, संदीप, अतुल, प्रभात और प्रवीण ने गोलियों से भूना

स्वास्थ्यकोविड-19 महामारी के बाद ‘वायु प्रदूषण’ को लेकर हो जाएं अलर्ट?, विशेषज्ञों की चेतावनी- सिरदर्द, थकान, हल्की खांसी, गले में खराश, पाचन, आंखों में सूखापन, त्वचा पर चकत्ते शुरुआती लक्षण 

क्राइम अलर्टविवाहित नीरज को दिल दे बैठी लक्ष्मी मौर्य?, लव अफेयर से परिवार नाखुश, प्रेमिका का ट्रेन से कटा शव पटरी पर मिला, प्रेमी का शव फांसी के फंदे से लटकता

भारतYear Ender 2025: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एशिया कप तक..., भारत-पाक के बीच इस साल हुए कई विवाद

क्राइम अलर्टशिक्षक ने दूसरी कक्षा की छात्रा को बुलाया और 6 वर्षीय छात्र के गाल पर 5-6 थप्पड़ मारने को कहा, दूसरे टीचर ने कंपास बॉक्स से पीटकर होंठ सूजाया, मामला दर्ज

भारत अधिक खबरें

भारतबांग्लादेशी पर्यटकों के लिए सिलीगुड़ी के होटलों में एंट्री बंद, लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अटैक का किया विरोध

भारतअरावली पर्वतमाला राष्ट्रीय धरोहर, बचाना जरूरी

भारतचार वीर साहिबजादों ने दी थी अविस्मरणीय शहादत 

भारतUddhav Thackeray Raj Thackeray: गठबंधन तो हो गया लेकिन चुनौतियां कम नहीं हैं

भारतभूल गए पैन कार्ड नंबर? आधार कार्ड के यूज से होगी रिकवरी; जानें आसान तरीका