असम के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ओएनजीसी के अपहृत कर्मचारी को रिहा कराने के निर्देश दिए

By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:19 IST2021-04-21T20:19:48+5:302021-04-21T20:19:48+5:30

Assam Chief Minister instructs officials to release the hijacked employee of ONGC | असम के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ओएनजीसी के अपहृत कर्मचारी को रिहा कराने के निर्देश दिए

असम के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ओएनजीसी के अपहृत कर्मचारी को रिहा कराने के निर्देश दिए

गुवाहाटी, 21 अप्रैल असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उल्फा (आई) के संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के तीन कर्मचारियों का अपहरण करने की बुधवार को निंदा की और मुख्य सचिव तथा डीजीपी को निर्देश दिया कि उन्हें बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाएं।

सोनोवाल ने सिलसिलेवार ट्वीट कर ओएनजीसी के कर्मचारी मोहिनी मोहन गोगोई, अलकेश सैकिया और ऋतुल सैकिया की शिवसागर जिले से अपहरण की निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्य सचिव जिष्णु बरूआ और असम पुलिस के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत से कहा है कि उनकी रिहाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।’’

सोनोवाल ने बताया कि विशेष डीजीपी (कानून-व्यवस्था) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं और अपहरण की जांच की निगरानी कर रहे हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि बुधवार की सुबह उसके तीन कर्मचारियों का असम-नगालैंड की सीमा के पास लकवा तेल क्षेत्र से ‘‘अज्ञात सशस्त्र बदमाशों’’ ने अपहरण कर लिया।

शिवसागर जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपहरण में उल्फा (आई) के संदिग्ध उग्रवादियों का हाथ है और वे नगालैंड होते हुए फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि अभी तक फिरौती या किसी अन्य चीज की मांग नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam Chief Minister instructs officials to release the hijacked employee of ONGC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे