असम में भर्ती घोटाले में फंसी बीजेपी सांसद आरपी शर्मा की बेटी, हुई गिरफ़्तार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 19, 2018 11:55 AM2018-07-19T11:55:20+5:302018-07-19T11:55:20+5:30

असम में नौकरी के लिए नक़दी घोटाले का मामला हाल ही में सामने आया था। घोटाले में बीजेपी के तेजपुर से सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा समेत 19 सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

assam cash for jobs scam bjp mp rp sharmas daughter arrested bypolice in assam | असम में भर्ती घोटाले में फंसी बीजेपी सांसद आरपी शर्मा की बेटी, हुई गिरफ़्तार

असम में भर्ती घोटाले में फंसी बीजेपी सांसद आरपी शर्मा की बेटी, हुई गिरफ़्तार

तेजपुर, 18 जुलाई: असम में नौकरी के लिए नक़दी घोटाले का मामला हाल ही में सामने आया था। घोटाले में बीजेपी के तेजपुर से सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा समेत 19 सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। खबर के अनुसार 2016 में इन लोगों नेअसम लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी, इसकी जांच के दौरान उनकी लिखावट परीक्षा की कॉपियों की लिखावट से अलग मिली थी। 

कहा जा रहा है अब  इस मामले में सांसद की बेटी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घोटाले की जांच कर रही डिब्रूगढ़ पुलिस ने शक के दायरे में आए सभी अधिकारियों को लिखावट की जांच के लिए बुलाया था और सभी से लिखावाया था। जिसमें सच सामने आया है। वहीं, इससे पहले भी कॉपियों की फॉरेंसिक जांच में गड़बड़ियां पाई गई थीं। 

इसमें वर्ष 2016 बैच के लोक सेवा आयोग के 19 अधिकारियों शामिल थे, जिन्हें बुलाया गया था। जिसमें जांच में 19 लोगों की लिखावट अलग पाई गई थी। वहीं, पुलिस इस घोटाले के सिलसिले में असम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश पाल व तीन अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 इसके साथ ही इसी साल 21 जून को 13 अन्य सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं इसी जांच में बुधवार को पल्लवी की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है और पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में सासंद से भी पूछताछ कर सकती है।
 

Web Title: assam cash for jobs scam bjp mp rp sharmas daughter arrested bypolice in assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे