एसडीजी इंडिया सूचकांक की 'लाइफ ऑन लैंड' श्रेणी में शीर्ष पांच में शुमार असम
By भाषा | Updated: June 20, 2021 19:08 IST2021-06-20T19:08:44+5:302021-06-20T19:08:44+5:30

एसडीजी इंडिया सूचकांक की 'लाइफ ऑन लैंड' श्रेणी में शीर्ष पांच में शुमार असम
गुवाहाटी, 20 जून नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) भारत सूचकांक की 'लाइफ ऑन लैंड' के 2020 के संस्करण में असम का पर्यावरण एवं वन विभाग अग्रणी रहा है।
सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय आयामों पर राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की प्रगति के मूल्यांकन के लिये 2018 में एसडीजी सूचकांक की शुरुआत की गई थी।
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार असम 'लाइफ ऑन लैंड' श्रेणी में 78 प्रतिशत के समग्र स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर है।
इस सूची में अरुणाचल प्रदेश 93 प्रतिशत स्कोर के साथ पहले, मध्य प्रदेश 84 प्रतिशत स्कोर के साथ दूसरे, ओडिशा 83 प्रतिशत के साथ तीसरे और तेलंगाना 81 प्रतिशत स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।