Aspirational District Programme 2023: आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी, पीएम मोदी ने स्टॉल मालिकों के साथ की बातचीत, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 30, 2023 12:15 IST2023-09-30T12:07:50+5:302023-09-30T12:15:06+5:30
Aspirational District Programme 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है। क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो आंकड़े भले संतोष भी दें

photo-ani
Aspirational District Programme 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी ब्लॉक के लिए ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी है। शुभारंभ पर भारत मंडपम में स्टॉल मालिकों के साथ बातचीत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत मंडपम, जहां विश्व नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे, अब उन व्यक्तियों की मेजबानी कर रहा है जो जमीनी स्तर पर बदलाव लाते हैं। मेरे लिए यह शिखर सम्मेलन G20 शिखर सम्मेलन जितना ही महत्वपूर्ण है। अभी जो लोग यहां (भारत मंडपम) आए हैं, वो देश के दूर-सुदूर गांवों की चिंता करने वाले लोग हैं।
VIDEO | PM Modi interacts with stall owners at Bharat Madapam at the launch of Sankalp Saptaah–‘Sabki Akankshayein Sabka Vikas’- Aspirational Blocks Programme in Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/u2iwPCbelF
आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सफलता अब आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का आधार बनेगी। आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने दिखाया कि अगर हम सुशासन की बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करें, तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भी हासिल किए जा सकते हैं। हम देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं। आखिरी छोर पर बैठे हुए परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं।
blockquote class="twitter-tweet">
VIDEO | PM Modi interacts with people at the launch of 'Sankalp Saptaah' programme in Delhi.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/vlPRvBUVnd
उनकी भलाई के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं और इसी महीने यहां वो लोग भी बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते थे। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जब हर ग्राम पंचायत काम तेजी से करेगी तो ही हर ब्लॉक का विकास तेजी से होगा। जो लोग इस मिशन से जुड़े हैं, मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं।
VIDEO | Song performance by artistes from Meghalaya to welcome PM Modi at the launch of 'Sankalp Saptaah' programme in Delhi. pic.twitter.com/bYp0q2qpNo
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। जिन-जिन ब्लॉक्स या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं। यही कारण है कि आज स्वच्छता के अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है।"
PHOTO | PM Modi attends 'Sankalp Saptaah' programme at Bharat Mandapam in Delhi. pic.twitter.com/DU6XOyJk5a
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2023
मोदी ने कहा, "सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। जिन-जिन ब्लॉक्स या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं। यही कारण है कि आज स्वच्छता के अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है।"
VIDEO | "As you gather here today, this reflects the thinking of our country and the government. The ones who have gathered here right now are the people who care for country's rural areas and want to promote policies catering to that. Whereas, the people who were sitting here a… pic.twitter.com/CTBSzpV9X9
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2023