एएसआई ने हल्दीघाटी की विवादास्पद पट्टिकाओं को हटाया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 23:48 IST2021-07-15T23:48:45+5:302021-07-15T23:48:45+5:30

ASI removes controversial plaques of Haldighati | एएसआई ने हल्दीघाटी की विवादास्पद पट्टिकाओं को हटाया

एएसआई ने हल्दीघाटी की विवादास्पद पट्टिकाओं को हटाया

जयपुर, 15 जुलाई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने हल्दीघाटी में लगी वे विवादास्पद पट्टिकाएं (बोर्ड) बृहस्पतिवार को हटा दीं जिनके अनुसार हल्दीघाटी के ऐतिहासिक युद्ध में महाराणा प्रताप की सेनाएं ‘‘पीछे’’ हट गई थीं।

एएसआई के जोधपुर सर्किल के अधीक्षक बिपिन चंद्र नेगी ने बताया कि विभागीय आदेशों के बाद इन पट्टिकाओं को बृहस्पतिवार को हटा दिया गया।

नेगी ने कहा कि ये पट्टिकाएं 40 से भी अधिक साल पुरानी थीं। इनपर अंकित शब्द भी धुंधले हो गए हैं। ये बोर्ड एएसआई के नहीं थे। उन्हें राज्य के पर्यटन विभाग ने लगाया था और एएसआई ने 2003 में इस जगह का रखरखाव शुरू किया, इन्हें आज हटा दिया गया। इनकी जगह पर नये बोर्ड लगाए जाएंगे।

हल्दीघाटी राज्य के राजसमंद जिले में है।

एएसआई ने अपनी राज्य इकाई को इन विवादास्पद पट्टिकाओं को हटाने का निर्देश दिया था। अनेक राजपूत व लोक संगठन लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने एएसआई के इस बारे में आदेश जारी किए जाने की पुष्टि की।

मेघवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हां, आदेश जारी कर दिए गए। जो सही है, वह लिखा जाना चाहिए।’’

नेगी ने कहा, ‘‘ चाहे वह युद्ध की तारीख हो या अन्य बहस योग्य विवाद, एएसआई उनका सत्यापन करेगी और तथ्यात्मक आधार पर प्रमाणित सूचनाएं लगाएगी। इतिहास व पुरातत्व में कई बुनियादी अंतर हैं जिनका ध्यान रखा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि निविदा जारी करने के बाद नए पट्ट लगाए जाएंगे। नए पट्ट लगाने का उद्देश्य इस जगह व घटना की महत्ता को रेखांकित करना है।

गौरतलब है कि उक्त पट्ट 1970 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यात्रा के दौरान राज्य के पर्यटन विभाग ने लगाए थे। महाराणा प्रताप व अकबर की सेनाओं के बीच हल्दीघाटी का युद्ध 1576 में लड़ा गया था। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों में हल्दीघाटी की लड़ाई की तारीख 18 जून 1576 है जबकि पट्टिकाओं पर यह 21 जून 1576 लिखी गई है।

राजसमंद की सांसद दिया कुमारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा संगठन इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ASI removes controversial plaques of Haldighati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे