आशुतोष का केजरीवाल पर बड़ा हमला, ट्वीट कर कहा- चुनाव के लिए मेरी जाति का किया गया इस्तेमाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 29, 2018 09:28 AM2018-08-29T09:28:05+5:302018-08-29T14:34:08+5:30

Ex AAP Leader Ashutosh claims AAP Use Surname Gupta for votes: आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पूर्व पत्रकार आशुतोष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है।

ashutosh attacks arvind kejriwal caste name in election | आशुतोष का केजरीवाल पर बड़ा हमला, ट्वीट कर कहा- चुनाव के लिए मेरी जाति का किया गया इस्तेमाल

आशुतोष का केजरीवाल पर बड़ा हमला, ट्वीट कर कहा- चुनाव के लिए मेरी जाति का किया गया इस्तेमाल

नई दिल्ली, 29 अगस्त: आम आदमी पार्टी से हाल ही में पूर्व पत्रकार आशुतोष ने इस्तीफा दिया है, हांलाकि ये स्वीकार नहीं किया गया। लेकिन बुधवार (29 अगस्त ) सुबह उन्होंने एक ट्वीट करके हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ट्वीट के जरिए हमला किया है। उन्होंने  अपने ट्वीट में केजरीवाल का कहीं नाम तो नहीं लिया लेकिन जिस तरह से उन्होंने लिखा है वह केजरीवाल की ओर ही इशारा कर रहा है। उन्होंने केजरीवाल पर खुद की जाति का उपयोग करने का आरोप लगाया है।

दरअसल बुधवार सुबह को आशुतोष ने ट्वीट कर लिखा 23 साल के पत्रकारिता के करियर में कभी किसी ने मुझसे मेरी जाति या फिर उपनाम नहीं पूछा। मैं हमेशा मेरे नाम से ही जाना जाता रहा था, लेकिन जब मुझे 2014 लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान कार्यकर्ताओं से जब मिलवाया गया तो मेरे सरनेम का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, मैंने इसका विरोध किया था। लेकिन तब मुझे कहा गया कि सर, आप कैसे जीतोगे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं।


इस एक ट्वीट से एक बात साफ है कि केजरीवाल और आशुतोष के बीच असल में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।  हाल ही में आप नेता आतिशी मार्लेना के सोशल मीडिया पर अपना नाम बदला था। ट्विटर हैंडल पर पहले उनका नाम आतिशी मार्लेना था, लेकिन अब उनके नाम से मार्लेना हटा दिया गया है, वहीं, कहा जा रहा है कि उनकी जाति असल में सिंह है लेकिन वह सिर्फ आतिशी नाम का ही इस्तेमाल करेंगी।

आशुतोष  2014 में एक टीवी न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद वह 2014 लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक से चुनाव भी लड़े थे और हार का सामना करना पड़ा था। अब आशुतोष ने ट्वीट कर लिखा कि हर सफर का अंत होता है, आम आदमी पार्टी के साथ मेरा शानदार और क्रांतिकारी सफर आज खत्म हुआ,  मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन पार्टी से इसको स्वीकार नहीं किया है।

English summary :
Former Indian journalist, turned politician Ashutosh has resigned from the Aam Aadmi Party, although Ashutosh's resignation has not been accepted. Ashutosh attacked Aam Aadmi Party President and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal through his tweet on Twitter. Ashutosh did not mentioned Arvind Kejriwal's name in his tweet, but the way he wrote, seems it's pointing to Arvind Kejriwal.


Web Title: ashutosh attacks arvind kejriwal caste name in election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे