अशोक गहलोत की बड़ी घोषणाः राजस्थान सरकार गरीबों को 500 रुपये में देगी LPG सिलेंडर, इस दिन योजना होगी लागू

By अनिल शर्मा | Updated: December 20, 2022 09:29 IST2022-12-20T09:23:50+5:302022-12-20T09:29:09+5:30

अशोक गहलोत ने कहा कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) आने वालों को एक साल में 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से 12 सिलेंडर मिल सकेंगे।

Ashok Gehlot Rajasthan government provide LPG cylinders to poor for Rs 500 | अशोक गहलोत की बड़ी घोषणाः राजस्थान सरकार गरीबों को 500 रुपये में देगी LPG सिलेंडर, इस दिन योजना होगी लागू

अशोक गहलोत की बड़ी घोषणाः राजस्थान सरकार गरीबों को 500 रुपये में देगी LPG सिलेंडर, इस दिन योजना होगी लागू

Highlights अशोक गहलोत ने कहा, गरीबों को राहत देने के लिए लगातार जनकल्याणकारी फैसले ले रही है।सोमवार उन्होंने राज्य में गरीबों को 500 रुपये की दर से सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की।अशोक गहलोत ने बताया कि योजना 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगी।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है। सोमवार उन्होंने राज्य में गरीबों को 500 रुपये की दर से सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की।

अशोक गहलोत ने कहा, राज्य सरकार गरीबों को अधिक से अधिक राहत देने के लिए लगातार जनकल्याणकारी फैसले ले रही है। इसी दिशा में राज्य सरकार अब गरीबों को सस्ती दर पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना लेकर आ रही है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) आने वालों को एक साल में 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से 12 सिलेंडर मिल सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि योजना के लागू होने से 1 अप्रैल, 2023 से 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से बीपीएल और गरीब लोग (केंद्र सरकार की) 'उज्ज्वला' योजना के तहत एक वर्ष में 12 सिलेंडर प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यह महंगाई के इस दौर में आम आदमी पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करेगा।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''राज्य में योजना को लागू करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को रसोई के सामान की किट उपलब्ध कराने की योजना भी बनाई जाएगी।''

Web Title: Ashok Gehlot Rajasthan government provide LPG cylinders to poor for Rs 500

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे