मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर नेताओं को बातचीत का न्योता दिया, आगजनी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

By भाषा | Updated: February 10, 2019 19:53 IST2019-02-10T19:50:01+5:302019-02-10T19:53:29+5:30

दिल्ली से यहां लौटे गहलोत ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, “वार्ता के लिए सरकार के द्वार खुले हैं। मंत्रियों की समिति बना दी गयी है। मैं समझता हूं कि उनको खुद को आगे आकर बातचीत का सिलसिला शुरू करना चाहिए।

Ashok Gehlot invites gujar leaders to talk criticise arson in dhaulpur | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर नेताओं को बातचीत का न्योता दिया, आगजनी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर नेताओं को बातचीत का न्योता दिया, आगजनी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

गुर्जरों के आरक्षण आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि सरकार के स्तर पर बातचीत के द्वार खुले हैं और आंदोलनकारियों को बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने धौलपुर में आगजनी की घटना की निंदा की।

दिल्ली से यहां लौटे गहलोत ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, “वार्ता के लिए सरकार के द्वार खुले हैं। मंत्रियों की समिति बना दी गयी है। मैं समझता हूं कि उनको खुद को आगे आकर बातचीत का सिलसिला शुरू करना चाहिए क्योंकि पहले भी संवाद हुए तो बात आगे बढ़ी तो कुछ अच्छे फैसले इनके पक्ष में हुए थे।’’ 





गहलोत ने कहा,“आंदोलन करना अलग बात है लेकिन रेल पटरियों पर बैठना मैं समझता हूं कि कानूनी रूप से ठीक नहीं है।’’ 

गहलोत ने धौलपुर जिले में पुलिस के कुछ वाहनों को आग लगाए जाने की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, “आज धौलपुर में जो कुछ भी हुआ उसमें असामाजिक तत्व भी शामिल हो गए। खाली गुर्जर समाज की बात नहीं थी। स्थानीय प्रशासन देखेगा कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, किस प्रकार यह घटना घटित हुई और क्यों हुई।” 

गहलोत ने कहा, “गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला खुद कह रहे हैं कि शांति बनाए रखें तो उनके समर्थकों व समाज के लोगों को उनकी बात माननी चाहिए। जिस प्रकार से तनाव पैदा किया गया, जिस प्रकार आगजनी की गयी उसे उचित नहीं कहा जा सकता। मुझे विश्वास है कि बैंसला व उनकी टीम जल्द ही आगे आएगी और सरकार के साथ बातचीत शुरू होगी।’’

Web Title: Ashok Gehlot invites gujar leaders to talk criticise arson in dhaulpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे