आशीष विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: March 13, 2021 17:10 IST2021-03-13T17:10:01+5:302021-03-13T17:10:01+5:30

आशीष विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित
नयी दिल्ली, 13 मार्च अभिनेता आशीष विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
‘द्रोहकाल’, ‘1942 : ए लव स्टोरी’ और ‘इस रात की सुबह नहीं’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके 58 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने संक्रमित होने की सूचना दी।
सोशल मीडिया पर डाले गए एक संक्षिप्त वीडियो में उन्होंने कहा, ‘‘कल मुझे हल्का बुखार सा लग रहा था इसलिए मैंने कोविड-19 की जांच करायी। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं यहां दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। सब सही है। मैं ठीक हूं।’’
विद्यार्थी ने कहा कि उनमें कोई लक्षण नहीं हैं। लेकिन उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया है।
उन्होंने लिखा है, ‘‘असल जिंदगी में स्वागत है। अपना ख्याल रखें। धन्यवाद।’’
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 431 नए मामले आए जो पिछले दो महीने में, एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। शहर में अभी तक कुल 10,936 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।