कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुकी आशा कार्यकर्ता की संक्रमण से मौत

By भाषा | Updated: July 3, 2021 19:20 IST2021-07-03T19:20:19+5:302021-07-03T19:20:19+5:30

ASHA worker who took both doses of anti-Kovid-19 vaccine dies of infection | कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुकी आशा कार्यकर्ता की संक्रमण से मौत

कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुकी आशा कार्यकर्ता की संक्रमण से मौत

केंद्रपाड़ा, तीन जुलाई ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुकी एक आशा कार्यकर्ता की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डेराबिश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकर्ता (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) सरस्वती मल्लिक (35) को पिछले सप्ताह छाता के एक कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था।

केंद्रपाड़ा जिला मुख्यालय में आशा की सहायक प्रबंधक यशस्विनी साहनी ने कहा कि सरस्वती का ऑक्सीजन स्तर नीचे गिरने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, जिसके बाद शुक्रवार रात को उनकी मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आशा कार्यकर्ता कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का काम कर रही थी। जिला आशा कार्यकर्ता संघ ने मृतक के परिवार के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग की।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि अगर अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले किसी कर्मी की जान कोविड-19 से जाती है तो उनके परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इन कर्मियों में आशा और आंगनवाड़ी कर्मी भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ASHA worker who took both doses of anti-Kovid-19 vaccine dies of infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे