Asansol By Election: पटना साहिब में बिहारी बाबू को हराने वाले रविशंकर प्रसाद अब आसनसोल में करेंगे 'शत्रु' के खिलाफ प्रचार, राम कृपाल यादव भी होंगे साथ

By एस पी सिन्हा | Published: April 8, 2022 05:43 PM2022-04-08T17:43:49+5:302022-04-08T17:43:49+5:30

पटना में शत्रुघ्न सिन्हा को चुनावी पटकनी देने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव भी आसनसोल में बीजेपी के प्रचार के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

Asansol By Election ravi shankar prasad and ram kripal yadav will campaign against shatrughan sinha | Asansol By Election: पटना साहिब में बिहारी बाबू को हराने वाले रविशंकर प्रसाद अब आसनसोल में करेंगे 'शत्रु' के खिलाफ प्रचार, राम कृपाल यादव भी होंगे साथ

Asansol By Election: पटना साहिब में बिहारी बाबू को हराने वाले रविशंकर प्रसाद अब आसनसोल में करेंगे 'शत्रु' के खिलाफ प्रचार, राम कृपाल यादव भी होंगे साथ

Highlights2019 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को रविशंकर प्रसाद ने दी थी पटकनीबिहारी बाबू के खिलाफ भाजपा प्रत्‍याशी अग्निमित्रा पाल चुनावी मैदान में 

पटना: बिहार की राजनीति से दूर जाकर पश्चिम बंगाल में सियासत की डफली बजाने वाले बिहारी बाबू अर्थात अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को पटकनी देने बिहार से दो दिग्गज नेता आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में कैंप करने जा रहे हैं। पटना में शत्रुघ्न सिन्हा को चुनावी पटकनी देने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव भी आसनसोल में बीजेपी के प्रचार के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

यहां बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से रविशंकर प्रसाद भाजपा के टिकट पर चुनाबी मैदान में थे विजय प्राप्त किया था। जबकि बिहारी बाबू को हार का मुंह देखना पड़ा था। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनावी पटकनी खाने के बाद अब बिहारी बाबू पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर अपना जलवा दिखाने में जुटे हैं। आसनसोल में उनके खिलाफ भाजपा के प्रत्‍याशी अग्निमित्रा पाल चुनावी मैदान में हैं। 

अग्निमित्रा पाल के लिए रविशंकर प्रसाद और राम कृपाल यादव चुनाव प्रचार करेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्‍याशी हैं। भाजपा के प्रत्‍याशी अग्निमित्रा पाल आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक और फैशन डिजाइनर हैं तो टीएमसी प्रत्‍याशी शत्रुघ्‍न सिन्‍हा राजनेता के अलावा बॉलीवुड अभिनेता भी हैं। ऐसे में आसनसोल भाजपा के लिए प्रतिष्‍ठा की सीट है। कारण कि यह सीट भाजपा के पस था। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आसनसोल से दो बार सांसद रहे बाबुल सुप्रियो थे, जो भाजपा को छोडकर टीएमसी में जाने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण से यह सीट खाली हुई है। ऐसे में भाजपा इसे अपनी प्रतिष्ठा मानते हुए किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती है। 

जानकारों के अनुसार आसनसोल में बिहारी मतदाताओं की संख्‍या को देखते हुए टीएमसी ने वहां बिहारी बाबू को चुनावी मैदान में उतारा है। बताया जाता है कि आसनसोल में गैर बंगाली मतदाताओं की बड़ी संख्‍या है, जिनमें बिहारी भी बड़ी संख्या में हैं। इस वोट बैंक पर प्रभाव बनाने के लिए भाजपा ने बिहार के नेताओं को उतार दिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार भाजपा के एक और कद्दावर नेता तथा पटना साहिब सीट से सटे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव को भी चुनाव प्रचार की जिम्‍मेदारी दी है। 

इस बीच राम कृपाल यादव ने शत्रुघ्न सिन्हा को निशाने पर लेते हुए कहा है कि उन्‍हें आसनसोल के लोगों को पटना साहिब में बतौर सांसद 10 साल के अपने किए काम के बारे में बताना चाहिए। आसनसोल के लोगों को ऐसा सांसद चुनना चाहिए, जो जरूरत के समय उनके बीच उपलब्ध रहे।

Web Title: Asansol By Election ravi shankar prasad and ram kripal yadav will campaign against shatrughan sinha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे