योगी आदित्यनाथ पर असदुद्दीन ओवैसी का तीखा हमला, पूछा- "अतीक हत्याकांड के आरोपियों के घरों पर कब चलेगा बुलडोजर"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 2, 2023 17:59 IST2023-05-02T17:56:36+5:302023-05-02T17:59:24+5:30

यूपी निकाय चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए सवाल किया कि यूपी शासन कब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के कथित हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलाएंगे।  

Asaduddin Owaisi's scathing attack on Yogi Adityanath, asked- "When will the bulldozers run to the homes of the accused in the Atiq murder case" | योगी आदित्यनाथ पर असदुद्दीन ओवैसी का तीखा हमला, पूछा- "अतीक हत्याकांड के आरोपियों के घरों पर कब चलेगा बुलडोजर"

फाइल फोटो

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी का योगी आदित्यनाथ से सवाल, कब अतीक के हत्यारों के घर पर चलेगा बुलडोजरक्या अतीक हत्याकांड के आरोपी महात्मा गांधी के कातिल नाथूराम गोडसे के नाजायज बेटे हैंयूपी में एक शख्स गुनाह करता है तो पूरे परिवार को क्यों सजा मिलती है, अदालतें क्या कर रही हैं?

लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए सवाल किया कि यूपी शासन कब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के कथित हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलाएंगे। एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने सोमवार को मुरादाबाद जिले के कुंदरकी शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार से सवाल किया कि योगी सरकार बताए कि वो अतीक-अशरफ की हत्या के आरोपियों के घरों को कब बुलडोजर से जमींदोज करेगी।

उन्होंने इस मुद्दे को महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ते हुए कहा, "क्या अतीक हत्याकांड के आरोपी महात्मा गांधी के कातिल नाथूराम गोडसे के नाजायज बेटे हैं, जो उनके घर पर बुलडोजर नहीं पहुंचा है।" ओवैसी ने जनसभा में मौजूद लोगों से मुरादाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एआईएमआईएम उम्मीदवार ज़ीनत मेहंदी के लिए समर्थन मांगा।

निकाय चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी ने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से बुलडोजर से किसी के भी घर, चाहे वो अपराधी ही क्यों न हो। उनके घरों को तोड़ने के खिलाफ हैं। ओवैसी ने कहा, “जब कसूर एक शख्स का हो तो पूरे परिवार को सजा देना कहां से जायज हो जाता है। आखिर एक आदमी के गुनाह की सजा पूरे परिवार को क्यों मिले?"

योगी सरकार को घेरते हुए ओवैसी ने कहा, "इन सवालों के साथ मेरा एक और सवाल है कि क्या योगी राज में किसी को भी जेसीबी मशीनों से ही इंसाफ मिलता है, सारी कोर्ट-कचहरी बेकार हो गई हैं, अगर ऐसा है तो फिर अतीक और उसके भाई के हत्यारों का घर अबी तक कैसे अपनी बुनियाद पर खड़े हैं। कौन देगा मेरे इन सवालों के जवाब।"

इसके साथ ही ओवैसी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा, "वह भी (अखिलेश) अतीक हत्याकांड को लेकर चुप हैं, आखिर क्या माजरा है, वो बोलते क्यों नहीं। उन्हें किस बात का डर है क्या वो भी वोट गिन रहे हैं। अखिलेश भैया तो एकदम गायब हैं, वो लखनऊ के अपने घर में बैठकर ट्वीट करते हैं, जबकि मैं आपकी खातिर लड़ रहा हूं।”

उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा मुस्लिमों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है। एआईएमआईएम प्रमुख ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, "वह मत बनो जो वोट डालता है बल्कि वह बनो जो सत्ता में अपने हक के लिए लड़ता है।"

मालूम हो कि साल 2017 के शहरी निकाय चुनावों में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने कुल 26 वार्डों में जीत दर्ज की थी। वहीं फिरोजाबाद नगर निगम में पार्टी की मेयर प्रत्याशी मशरूर फातिमा दूसरे स्थान पर रही थीं, उन्हें भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं इस बार एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में पार्षद पद के लिए कुल 432 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें लखनऊ में दस स्थान, इसके अलावा मुरादाबाद जिले में बहुमत के साथ कई नगर पंचायतों में 14 अध्यक्ष पद शामिल हैं।

Web Title: Asaduddin Owaisi's scathing attack on Yogi Adityanath, asked- "When will the bulldozers run to the homes of the accused in the Atiq murder case"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे