असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, बोले- "पीएम का 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' खाली बयानबाजी है, भाजपा मुस्लिम पहचान को खत्म करना चाहती है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 25, 2022 08:14 PM2022-10-25T20:14:57+5:302022-10-25T20:17:59+5:30

हैदराबाद से एआईएमआईएम के इकलौते लोकसभा सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और संघ पर हमला करते हुे कहा कि उनसे भारत के संघीय एकता को बहुत बड़ा खतरा है। वो मुस्लिमों की पहचान को खत्म करना चाहते हैं।

Asaduddin Owaisi's scathing attack on PM Modi, said- "PM's 'Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas' is empty rhetoric, BJP wants to destroy Muslim identity" | असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, बोले- "पीएम का 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' खाली बयानबाजी है, भाजपा मुस्लिम पहचान को खत्म करना चाहती है"

फाइल फोटो

Highlightsओवैसी ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि उन्हें मुसलमानों के हलाल मांस, टोपी और दाढ़ी से खतरा हैभाजपा का असली एजेंडा भारत की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना हैपीएम मोदी का कहा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' खाली बयानबाजी है

दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक हमला करते हुए उनके द्वारा किये गये 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के वादे को कोरी बयानबाजी बताया है। हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी ने कहा कि भाजपा और संघ के शासन में भारत के संघीय एकता को बहुत बड़ा खतरा है।

असदुदीन ओवैसी ने बेहद कड़े शब्दों में पीएम मोदी और भाजपा को घेरते हुए कहा, "उन्हें लगता मुसलमानों के हलाल मांस, टोपी, दाढ़ी और खाने की आदतों से खतरा है। बीजेपी असल में मुस्लिम पहचान के खिलाफ है। पीएम के शब्द 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' खाली बयानबाजी है। भाजपा का असली एजेंडा भारत की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना है।"

इससे पहले ही ओवैसी ने बिलकिस बानो रेप मामले में रिहा किये गये अभियुक्तों पर सवाल उठाते हुए भाजपा शासित गुजरात को घेरते हुए आरोप लगाया था कि गुजरात सरकार ने चुनाव को देखते हुए वोटों की गोलबंदी के लिए दोषियों को रिहा किया और फिर उन्हें मालाःपूल पहनाकर बताया गया कि मुसलमानों के खिलाफ जुल्म करने वाले का इस्तेकबाल इस तरह से किया जाता है।

वहीं राजधानी दिल्ली में अल्पसंख्यों द्वारा अंजाम दिये गये मनीष हत्याकांड को लेकर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के अल्पसंख्यक विरोधी बयान पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और संघ पर हमला करते हुए कहा था कि वतन की गंगा-जमुनी तहजीब अब महज कागजों तक ही महदूद रह गई है।

उस वक्त भी ओवैसी ने सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि जब देश की राजधानी दिल्ली में खुलेआम मुसलमानों को धमकाया जा रहा है तो देश के अन्य हिस्सों में मुसलमानों की खराब स्थिति को अपनेआप समझा जा सकता है। भाजपा और संघ की मुसलमानों से पुरानी जंग है, जो अक्सर प्रवेश शर्मा जैसों के बयान में दिखाई देता रहता है।

प्रवेश वर्मा के बयान पर गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए ओवैसी ने कहा कि भाजपा का सबसे विवादित चेहरा हैं प्रवेश वर्मा, मुलमानों को खुलेआम धमकी देना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। इसलिए न भाजपा उनके खिलाफ एक्शन ले रही है और न ही दिल्ली पुलिस।

Web Title: Asaduddin Owaisi's scathing attack on PM Modi, said- "PM's 'Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas' is empty rhetoric, BJP wants to destroy Muslim identity"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे