AIMIM नेता ओवैसी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- मेरे पास आएं मैं दूँगा चौकीदार की सीटी और टोपी

By स्वाति सिंह | Updated: March 25, 2019 11:06 IST2019-03-25T10:45:04+5:302019-03-25T11:06:36+5:30

इससे पहले अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हमको छेड़ मत, याद रख इतना बोलूंगा, इतना बोलूंगा कि कान में से पीप बहने लगेगा।

Asaduddin Owaisi's brother Akbaruddin says PM Modi should add chowkidar in his aadhaar and passport also | AIMIM नेता ओवैसी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- मेरे पास आएं मैं दूँगा चौकीदार की सीटी और टोपी

AIMIM नेता ओवैसी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- मेरे पास आएं मैं दूँगा चौकीदार की सीटी और टोपी

Highlightsएआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के चंद्रायनगुट्टा से विधायक हैं।AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के लिए हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। हैदराबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई और तेलंगाना के चंद्रायनगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। एक जनसभा रैली को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा 'कुछ दिन पहले ही मैंने ट्विटर पर चौकीदार नरेंद्र मोदी देखा।उन्हें अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट में भी 'चौकीदार' लिखवा लेना चाहिए। हमें देश का प्रधानमंत्री चाहिए कोई चायवाला या पकौड़ेवाला नहीं। लेकिन अगर मोदी इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो उन्हें मेरे पास आना चाहिए।मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दोनों दूंगा'।   


इससे पहले भी अकबरुद्दीन ओवैसी पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं।साल 2018 की एक जनसभा में उन्होंने शायरी अंदाज में कहा था 'चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा-इतना मारूंगा कि कान में से पीक निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा'। इसके साथ ही उन्होंने कहा 'आज एक और आया है वह कैसे-कैसे कपड़े पहनता है, तमाशा जैसा दिखता है। ये बात अलग है कि अपनी अच्छी किस्मत से चीफ मिनिस्टर भी बन गया।  अब कह रहा है निजाम की तरह ओवैसी को भगाऊंगा, अरे तू क्या, तेरी हैसियत क्या, तेरी बिसात क्या, तेरे जैसे 56 आए और चले गए, अरे ओवैसी को छोड़ो, उसकी आने वाली 1000 नस्लें भी इस मुल्क में रहेंगी और तुझसे लड़ेंगे। तेरा मुकाबला करेंगे और तेरी मुखालफत करेंगे''।


बता दें कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 18 मार्च को हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था। जिसके बाद से अकबरुद्दीन ओवैसी अपने भाई के लिए प्रचार में जुटे हैं। यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है।
 

Web Title: Asaduddin Owaisi's brother Akbaruddin says PM Modi should add chowkidar in his aadhaar and passport also