केंद्र सरकार पर हमलावर हुए असदुद्दीन ओवैसी, कहा- सरकार को हमें बताना चाहिए कि वे चीन पर क्या निर्णय ले रहे

By मनाली रस्तोगी | Published: December 19, 2022 05:33 PM2022-12-19T17:33:58+5:302022-12-19T17:47:35+5:30

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की कि संसद में भारत-चीन झड़प पर बहस होनी चाहिए।

Asaduddin Owaisi targets Centre over India-China clash | केंद्र सरकार पर हमलावर हुए असदुद्दीन ओवैसी, कहा- सरकार को हमें बताना चाहिए कि वे चीन पर क्या निर्णय ले रहे

केंद्र सरकार पर हमलावर हुए असदुद्दीन ओवैसी, कहा- सरकार को हमें बताना चाहिए कि वे चीन पर क्या निर्णय ले रहे

Highlightsओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने यह कहकर देश को गुमराह किया है कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं घुसा है।उन्होंने कहा कि ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें हैं जो दिखाती हैं कि चीनी सैनिकों ने डेपसांग और डेमचोक पर कब्जा कर लिया है।उन्होंने पूछा कि वे हमारी जमीन हड़पते रहेंगे फिर भी उनके साथ व्यापार असंतुलन बना रहेगा?

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हालिया झड़प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने यह कहकर देश को गुमराह किया है कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं घुसा है।

एआईएमआईएम अध्यक्ष समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने ये कहकर देश को गुमराह किया कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं आया है। ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें हैं जो दिखाती हैं कि चीनी सैनिकों ने डेपसांग और डेमचोक पर कब्जा कर लिया है। वे हमारी जमीन हड़पते रहेंगे फिर भी उनके साथ व्यापार असंतुलन बना रहेगा?"

ओवैसी ने कहा, "सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए या संसद में बहस करनी चाहिए और हमें बताना चाहिए कि वे चीन पर क्या निर्णय ले रहे हैं। यदि सरकार राजनीतिक नेतृत्व दिखाती है तो पूरा देश उनका समर्थन करेगा। सेना बहुत शक्तिशाली है लेकिन सरकार बहुत कमजोर है और चीन से डरती है।" बताते चलें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी पक्ष को घर भेजने का करारा जवाब दिया था।

Web Title: Asaduddin Owaisi targets Centre over India-China clash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे