असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ईवीएम की नहीं हिन्दू दिमाग की हेराफेरी हुई है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2019 19:08 IST2019-05-23T19:08:58+5:302019-05-23T19:08:58+5:30

2014 के लोकसभा चुनाव के बाद भी ओवैसी ने कहा था कि पीएम मोदी ने देश में हिन्दू वोटबैंक को मजबूत कर मुस्लिम वोटबैंक के मिथक को तोड़ा है.

Asaduddin owaisi says this time no riging of EVM but hindu mind have been rigged | असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ईवीएम की नहीं हिन्दू दिमाग की हेराफेरी हुई है

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ईवीएम की नहीं हिन्दू दिमाग की हेराफेरी हुई है


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इस चुनाव में ईवीएम की हेराफेरी नहीं हुई है बल्कि हिन्दू दिमाग की हेराफेरी हुई है. ओवैसी इस बात की तरफ इशारा कर रहे थे कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान हिंदूत्व के मुद्दे को हवा देकर चुनाव जीता है.

ओवैसी हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे थे और इस दौरान उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार भगवंत राव से कड़ी टक्कर मिली है. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद भी ओवैसी ने कहा था कि पीएम मोदी ने देश में हिन्दू वोटबैंक को मजबूत कर मुस्लिम वोटबैंक के मिथक को तोड़ा है.



 

तेलंगाना में बीजेपी अभी भी 4 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने कर्नाटक के बाद पहली बार दक्षिण भारत के किसी राज्य में इस पैमाने पर सीट हासिल कर रही है.


 

Web Title: Asaduddin owaisi says this time no riging of EVM but hindu mind have been rigged