UP Election Result 2022: AIMIM को वोट देने वालों को ओवैसी का शुक्रिया, कहा- हम फिर से करेंगे कड़ी मेहनत

By मनाली रस्तोगी | Published: March 10, 2022 07:17 PM2022-03-10T19:17:14+5:302022-03-10T19:23:48+5:30

इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वो यूपी की जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को भी धन्यवाद कहा है।

Asaduddin Owaisi says thankyou to those who voted for AIMIM during UP Election 2022 | UP Election Result 2022: AIMIM को वोट देने वालों को ओवैसी का शुक्रिया, कहा- हम फिर से करेंगे कड़ी मेहनत

UP Election Result 2022: AIMIM को वोट देने वालों को ओवैसी का शुक्रिया, कहा- हम फिर से करेंगे कड़ी मेहनत

HighlightsAIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है।

लखनऊ: असुदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के ज्यादातर उम्मीदवार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पांच हजार मतों के आंकड़े को पार नहीं कर पाए हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश की जनता ने पार्टी को बुरी तरह नकार दिया है। इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है।

समाचार एजेंसी एएनई के अनुसार, ओवैसी का कहना है कि यूपी की जनता ने भाजपा को सत्ता देने का फैसला कर लिया है। मैं जनता के फैसले का सम्मान करता हूं। मैं AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया। हमारे प्रयास काफी थे, लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए। हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे। 

वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे हैं। मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है। कामयाबी हुई है लेकिन यह 80-20 की कामयाबी है। बता दें कि एआईएमआईएम को इस बार अभी तक सामने आए रुझान के अनुसार आधे फीसदी से भी कम वोट मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इनमें से 37 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।

Web Title: Asaduddin Owaisi says thankyou to those who voted for AIMIM during UP Election 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे