नूपुर शर्मा को अगले 6-7 महीनों में बड़ा नेता बना दिया जाएगा, दिल्ली के CM पद की भी बन सकती हैं उम्मीदवार: असदुद्दीन ओवैसी

By विनीत कुमार | Updated: June 19, 2022 08:49 IST2022-06-19T08:46:14+5:302022-06-19T08:49:35+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि भाजपा नूपुर शर्मा को बचा रही है। ओवैसी ने ये भी कहा कि अगले कुछ महीनों में नूपुर शर्मा को बड़े नेता के तौर पर पेश किया जाएगा।

Asaduddin Owaisi Says Nupur Sharma will be made big leader in few months | नूपुर शर्मा को अगले 6-7 महीनों में बड़ा नेता बना दिया जाएगा, दिल्ली के CM पद की भी बन सकती हैं उम्मीदवार: असदुद्दीन ओवैसी

नूपुर शर्मा को अगले 6-7 महीनों में बड़ा नेता बना दिया जाएगा: ओवैसी (फाइल फोटो)

Highlightsमुझे पता है कि आने वाले छह-सात महीनों में नूपुर शर्मा को बड़ा नेता बनाया जाएगा: ओवैसीलंगाना के मुख्यमंत्री को नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करना चाहिए और तेलंगाना लेकर आना चाहिए: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही कहा कि नूपुर खिलाफ भारत के कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। ओवैसी ने आगे कहा कि नूपुर शर्मा को जल्द ही एक बड़े नेता के रूप में पेश किया जाएगा और वह दिल्ली के सीएम पद की दावेदार भी बन सकती हैं।

ओवैसी ने कहा, 'नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और भारत के कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। हम संविधान के अनुसार कार्रवाई चाहते थे। मुझे पता है कि आने वाले छह-सात महीनों में नूपुर शर्मा को बड़ा नेता बनाया जाएगा। यह भी संभव है कि नूपुर शर्मा को दिल्ली का सीएम उम्मीदवार बनाया जाए।'

ओवैसी ने कहा कि भाजपा नूपुर शर्मा को बचा रही है। ओवैसी ने साथ ही कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री को नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करना चाहिए और तेलंगाना लेकर आना चाहिए।

बकौल ओवैसी, 'भाजपा नूपुर शर्मा की रक्षा कर रही है और हम पीएम से अनुरोध कर रहे हैं लेकिन वे एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। एआईएमआईएम ने शिकायत दर्ज की है और एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मैं इस राज्य के सीपी और सीएम से पुलिस को दिल्ली भेजने के लिए भी कहना चाहता हूं ताकि वे मोहतरमा को लेकर आएं। आपको उन्हें (नूपुर शर्मा) लेकर आना चाहिए।'

ओवैसी ने 'बुलडोजर अभियान' को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा, 'प्रयागराज में आफरीन फातिमा का घर तोड़ा गया, आपने क्यों गिराया? क्योंकि उनके पिता ने विरोध प्रदर्शन किया था। कौन फैसला करेगा? अदालत तय करेगी और अदालत उसकी पत्नी और बच्चों को सजा नहीं देगी।'

इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नसीम खान ने भी निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।

बता दें कि पिछले महीने नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके कुछ दिनों बाद पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में हिंसक हो गया। रांची में हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई।

Web Title: Asaduddin Owaisi Says Nupur Sharma will be made big leader in few months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे