आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सेक्युलर पर सलाह दी है। दरअसल, मीडिया द्वारा सेक्युलर को लेकर पूछे गए सवाल पर उद्धव ठाकरे भड़क गए थे।
इसपर ओवैसी एक खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा 'अरे ये ऐसा दार्शनिक सवाल नहीं है, जिसमें गहन ध्यान (सोचने)की आवश्यकता है। अपने खुद के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से शब्दों का अर्थ पूछना ठीक नहीं है। वैसे भी कुछ ज्ञान ले लीजिये....इसका मतलब ((सेक्युलर) है: कोई हिंदू राष्ट्र नहीं और अलग-अलग आस्थाओं को मानने वालों के बीच कोई भेदभाव नहीं'। इस ट्वीट के साथ ही ओवैसी ने उद्धव ठाकरे के कार्यालय को टैग किया।
इसके साथ ही जीडीपी में गिरावट को लेकर ओवैसी ने पीएमओ पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा 'बिजनेस बंद हो गए हैं, युवा बेरोजगार हैं और परिवार अत्यधिक वित्तीय तनाव में हैं। वृद्धि का ने उपाय का कारण ये है-- एनआरसी- अनुच्छेद 370-रेलियन आधारित नागरिकता
2013 के बाद से सबसे कम जीडीपी, ये भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि अर्थव्यवस्था संकट में है। इस ट्वीट के साथ ओवैसी ने पीएमओ को टैग किया है।
वहीं दूसरी तरफ आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अक्टूबर में 5.8 प्रतिशत घटा। यह कम-से-कम 2005 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत थी। वहीं चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में यह 5 प्रतिशत थी। जीडीपी वृद्धि में गिरावट की बड़ी पजह विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन में 1 प्रतिशत की गिरावट का आना है।