पद्मावत विवाद: ओवैसी बोले- कहां गया पीएम मोदी का 56 इंच का सीना

By पल्लवी कुमारी | Published: January 25, 2018 03:41 PM2018-01-25T15:41:37+5:302018-01-25T15:51:31+5:30

पद्मावत हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देशभर के 7000 स्क्रीनों पर एकसाथ रिलीज हो चुकी है लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Asaduddin Owaisi comment on BJP prime minister Narendra Modi for Padmaavat | पद्मावत विवाद: ओवैसी बोले- कहां गया पीएम मोदी का 56 इंच का सीना

पद्मावत विवाद: ओवैसी बोले- कहां गया पीएम मोदी का 56 इंच का सीना

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत रिलीज हो चुकी है। इसके बावजूद देश भर में फिल्म को लेकर करणी सेना और कुछ राजपूत संगठनों का विवाद जारी है। वहीं इस मामले में राजनीतिक पार्टियां भी बयानबाजी करने लगी है। ताजा उदारहण ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का है। इन्होंने पद्मावती का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा की 'पकौड़ा' राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। पीएम और उनकी पार्टी ने उन लोगों के सामने विनम्रतापूर्वक सरेंडर कर दिया है, जो विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके पास सिर्फ मुस्लिमों के लिए 56 इंच की छाती है।

यह भी पढ़ें- एक थप्पड़ से शुरू हुआ था पद्मावत पर विवाद, आज जल रहा है देश  

इससे पहले भी ओवैसी ने पद्मावत को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंनें कहा था कि पद्मावत फिल्‍म के विरोध में राजपूतों के विरोध के बाद सरकार को एक कमेटी का गठन करना पड़ा। कमेटी की सिफारिशों के बाद फिल्‍म के नाम में तब्‍दीली की गई और कई सीनों को हटा दिया गया। देश की आबादी में राजपूतों की आबादी महज 4 प्रतिशत है। यह उनकी ताकत ही है कि सरकार को उनकी मांगों के सामने झुकना पड़ा है। इसकी तुलना में मुस्लिमों की आबादी 14 प्रतिशत है लेकिन वह बेबस हैं। ओवैसी के मुताबिक सरकार उनको( मुस्लिम समाज) नजरअंदाज करते हुए मनमाने तरीके से तीन तलाक पर कानून बना रही है। इस मामले में मुस्लिमों के पक्ष को सुनने के लिए कोई कमेटी का गठन नहीं किया गया था। लेकिन फिर भी मुस्लिमों ने देश के कानून का मान रखा है। 

यह भी पढ़ें- पद्मावत-तीन तलाक: तो क्या मुसलमान सुप्रीम कोर्ट और कानून का करते हैं राजपूतों से ज्यादा सम्मान

बता दें कि पद्मावत हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देशभर के 7000 स्क्रीनों पर एकसाथ रिलीज हो चुकी है लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म रिलीज होने के विरोध में करणी सेना ने आज देश बंद की अपील की है। देशभर में हिंसा को देखते हुए मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और गोवा में सिनेमाघर के मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का निर्णय लिया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि देश के हर कोने में रिलीज होगी। फिल्म को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने भी हरी झंडी दे दी है।

Web Title: Asaduddin Owaisi comment on BJP prime minister Narendra Modi for Padmaavat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे