असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, सरदार पटेल व नेहरू जैसी राजनीतिक समझ मोदी और शाह में नहीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर दिया ये बयान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2019 11:38 IST2019-08-14T11:38:12+5:302019-08-14T11:38:12+5:30
भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया है। राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, सरदार पटेल व नेहरू जैसी राजनीतिक समझ मोदी और शाह में नहीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर दिया ये बयान
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तमिलनाडु के एक अभिनेता (रजनीकांत) ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को 'कृष्ण तथा अर्जुन' की संज्ञा दी है... तो इन हालात में कौरव और पांडव कौन हैं...? क्या आप देश में एक और 'महाभारत' चाहते हैं...?" असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने का समर्थन नहीं किया था।
Asaduddin Owaisi: A Tamil Nadu actor (Rajinikanth) called PM Modi and Amit Shah "Krishna and Arjun" for abrogating Article 370 from J&K. Then who are Pandavas & Kauravas in this situation. Do you want another 'Mahabharat' in the country. (13.08.19) pic.twitter.com/8tIVlPhPjX
— ANI (@ANI) August 14, 2019
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं जानता हूं कि सरकार को कश्मीर से प्यार है, कश्मीरियों से नहीं। मैं जानता हूं, उन्हें जमीन से प्यार है, वहां रहने वालों से नहीं। उन्हें सत्ता से प्यार है, इंसाफ से नहीं। वे सिर्फ सत्ता बनाए रखना चाहते हैं।लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि कोई भी हमेशा जन्दी नहीं रहता, हमेशा राज नहीं करता।"
A Owaisi: I know this government has love for Kashmir, but not for Kashmiris. I know it has love for the land but no love for those who live there. It loves power but not justice. They only want to retain power. But I shall remind that no one lives or rules for eternity. (13.08) pic.twitter.com/wqcIcNH43D
— ANI (@ANI) August 14, 2019
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सरदार पटेल और पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसी राजनीतिक समझ नहीं है। जब उन्होंने कश्मीर पर फैसला किया था, देशहित में किया था। उनका दावा है कि वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अनुसरण कर रहे हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को कबूल किया था।"